घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कुछ कमजोर नजर आया. BSE का सेंसेक्स 60 हजार के स्तर के ऊपर फ्लैट ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 17,850 के मार्क के नीचे फिसल गया.
IT स्टॉक्स में गिरावट का दौर जारी रहा. निफ्टी बैंक ने शुरुआती ट्रेड में आउटपरफॉर्म करते हुए पहली बार 38,350 का स्तर पार किया. मार्केट की अस्थिरता के बीच निवेशकों को क्या करना चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक बने रहने की जरूरत है. बाजार में कुछ और अस्थिरता देखने को मिल सकती है. निफ्टी में आंतरिक स्तर पर मजबूती का माहौल अभी भी बना हुआ है और यह चढ़कर 18,000 के लेवल की तक पहुंच सकता है. यह 18,100-18,200 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी बैंक इस वक्त अधिक मजबूत दिख रहा है. यह कंसॉलिडेशन से बाहर आ चुका है.’
ICICI Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 710 | लक्ष्य : 765
ONGC | खरीदें | स्टॉप लॉस : 135 | लक्ष्य : 150
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कुछ कमजोर नजर आया. BSE का सेंसेक्स 60 हजार के स्तर के ऊपर फ्लैट ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 17,850 के मार्क के नीचे फिसल गया.
IT स्टॉक्स में गिरावट का दौर जारी रहा. निफ्टी बैंक ने शुरुआती ट्रेड में आउटपरफॉर्म करते हुए पहली बार 38,350 का स्तर पार किया. मार्केट की अस्थिरता के बीच निवेशकों को क्या करना चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक बने रहने की जरूरत है. बाजार में कुछ और अस्थिरता देखने को मिल सकती है. निफ्टी में आंतरिक स्तर पर मजबूती का माहौल अभी भी बना हुआ है और यह चढ़कर 18,000 के लेवल की तक पहुंच सकता है. यह 18,100-18,200 के स्तर तक जा सकता है. निफ्टी बैंक इस वक्त अधिक मजबूत दिख रहा है. यह कंसॉलिडेशन से बाहर आ चुका है.’
ICICI Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 710 | लक्ष्य : 765
ONGC | खरीदें | स्टॉप लॉस : 135 | लक्ष्य : 150
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।