पोर्टफोलियो में फेरबदल करें निवेशक: क्रांति बतीनी, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज

Stocks Ideas: मिड कैप की तुलना में लार्ज कैप अधिक आकर्षक लग रहे हैं. निवेशकों का पोर्टफोलियो संतुलित होना चाहिए. इसे अभी री-बैलेंस करना बेहद जरूरी है

  • Team Money9
  • Updated Date - August 12, 2021, 03:12 IST


भारतीय शेयर बाजार में BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. सेंसेक्स 54,793 पर पहुंच गया, तो निफ्टी ने 16,360 का आंकड़ा टच किया. बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को इन्वेस्टमेंट के लिहाज से क्या रणनीतियां अपनानी चाहिए, इसपर वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बतीनी ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘इस वक्त अगर उन स्टॉक्स को किनारे कर दें, जिनका खूब बज बना हुआ है और वैल्यूएशन हाई है, तो मिड कैप की तुलना में लार्ज कैप अधिक आकर्षक लग रहे हैं. निवेशकों का पोर्टफोलियो संतुलित होना चाहिए. इसे अभी री-बैलेंस करना बेहद जरूरी है.’

बतीनी का मानना है कि मार्केट के सकारात्मक माहौल में निवेशकों को नॉन-क्वॉलिटी शेयरों से निकलने का मौका मिलेगा. सेक्टरों के बीच मेटल ने अच्छे मुनाफे दिए हैं. जहां भी जरूरत से ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है, निवेशक वहां से एग्जिट कर लें तो बेहतर होगा. दूसरी तरफ, फार्मा सेक्टर पर कुछ दबाव बना हुआ है. निवेशकों को उन स्टॉक्स के साथ बने रहना चाहिए, जिनमें लॉन्ग-टर्म में कमाई होती दिख रही है.

स्टॉक्स के सुझाव के तौर पर बतीनी का कहना है कि मौका मिलने पर निवेशकों को पिरामल एंटरप्राइजेज, APP पावर प्रॉडक्ट्स और सेंट्रम कैपिटल में इन्वेस्ट करना चाहिए.

Published - August 12, 2021, 03:12 IST