निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी के अवसरों की करनी चाहिए तलाश

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी शारदा ने मनी9 से बात की ओर बताया कि यहां से आगे बढ़ने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए.


घरेलू भारतीय इक्विटी मार्केट हरे रंग पर खुले लेकिन जल्द ही अस्थिर हो गए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क पर अंडरपरफॉर्म करने वाले व्यापक बाजारों के साथ लाल रंग में फिसल गए. बैंक निफ्टी ने इस ट्रेंड को कम किया, जबकि व्यापक बाजार बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में ज्यादा फिसले हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की शिवांगी शारदा ने मनी9 से बात की ओर बताया कि यहां से आगे बढ़ने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए.

उन्होंने कहा कि इस तरह के सुधारों को बुल मार्केट में हमेशा अच्‍छा माना जाता है. बाजारों में सीमाबद्ध चाल की उम्मीद है लेकिन किसी विशिष्‍ट क्षेत्र में कार्रवाई जारी रह सकती है. निफ्टी बैंक अभी भी इस स्तर पर बेहतर दिख रहा है और बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

निवेशकों को मौजूदा परिदृश्य में गिरावट पर खरीदारी के मौकों की तलाश करना चाहिए.

स्टॉक सिफारिशें

SBI | खरीदें | स्टॉपलॉस 485 | लक्ष्य: 530

भारती एयरटेल | खरीदें | स्टॉपलॉस: 685 | लक्ष्य: 750

Published - October 21, 2021, 02:12 IST