स्टॉक आधारित निवेश का वक्तः मेहुल कोठारी

मेहुल कोठारी ने कहा कि निफ्टी बैंक में ब्रेकआउट के बावजूद फाइनेंशियल्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है और इस इंडेक्स में और गिरावट दिख सकती है.


मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स में तेज नुकसान दर्ज हुआ. निफ्टी 15,650 के करीब ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स 308.87 अंक या 0.59 फीसदी गिरकर 52,244.53 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में करीब 95 अंक की गिरावट देखी जा रही थी.  करीब 1069 शेयरों में तेजी थी, जबकि 1617 शेयरों में गिरावट थी और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 15,600 एक अहम सपोर्ट लेवल है और अगर ये टूट जाता है तो मार्केट में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बातचीत में मार्केट हॉलिडे से पहले निवेशकों की स्ट्रैटेजी को लेकर अपनी राय जाहिर की.

उन्होंने कहा, “हमें लग रहा था कि निफ्टी के 16000 को पार करने के बाद मार्केट में गिरावट आएगी, लेकिन पूरी दुनिया में बनी हुई कमजोरी के चलते ये गिरावट पहले ही आ गई है. हमारा अभी भी मानना है कि अगर निफ्टी 15600 के लेवल पर टिकने में सफल रहता है तो ये अभी भी 15900 पर पहुंच सकता है.”

उन्होंने कहा कि मार्केट को इस तरह के ब्रेक से फायदा पहले भी दिखाई दिया है और एक दिन के ब्रेक के बाद बाजार फिर से पॉजिटिव हो सकते हैं.

निफ्टी बैंक के बारे में उन्होंने कहा कि ब्रेकआउट के बावजूद फाइनेंशियल्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. उनका कहना है कि इस इंडेक्स में और गिरावट दिख सकती है.

उन्होंने कहा, “इनवेस्टर्स हालांकि, स्टॉक्स को लेकर सेलेक्टिव हैं क्योंकि मार्केट में सेक्टर रोटेशन हो रहा है.”

स्टॉक सिफारिश

ब्रिटानिया | बाय | टारगेटः 3530 | स्टॉप लॉसः 3400

BPCL | बाय | टारगेटः 466 | स्टॉप लॉसः 444

 

Published - July 20, 2021, 11:22 IST