इंडियन इक्विटी बेंचमार्क गुरुवार दोपहर के कारोबार में भी नेगेटिव जोन में कारोबार करते नजर आए हैं. सेंसेक्स 87 अंक गिरकर 59,325 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 29 अंक गिरकर 17,682 पर चल रहा था. मार्केट में 1836 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे थे, जबकि चढ़ने वालों की तादाद 1283 है. ब्रॉडर मार्केट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि मौजूदा मार्केट्स में निवेशकों को किस तरह से कारोबार करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में अब तक तेजी का दौर चला रहा, लेकिन मौजूदा उतार-चढ़ाव आने वाले कंसॉलिडेशन की ओर इशारा कर रहे हैं. भले ही मार्केट का स्ट्रक्चर मोटे तौर पर बुलिश बना हुआ है, लेकिन निवेशकों को स्टॉक आधारित निवेश करना चाहिए और अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स का चुनाव करना चाहिए.”
वे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, ABB पावर पर बुलिश हैं और मानते हैं कि मौजूदा वक्त में फायबरवेब एक अच्छा पिक हो सकता है.
इंडियन इक्विटी बेंचमार्क गुरुवार दोपहर के कारोबार में भी नेगेटिव जोन में कारोबार करते नजर आए हैं. सेंसेक्स 87 अंक गिरकर 59,325 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 29 अंक गिरकर 17,682 पर चल रहा था. मार्केट में 1836 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे थे, जबकि चढ़ने वालों की तादाद 1283 है. ब्रॉडर मार्केट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने मनी9 के साथ बातचीत की और बताया कि मौजूदा मार्केट्स में निवेशकों को किस तरह से कारोबार करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में अब तक तेजी का दौर चला रहा, लेकिन मौजूदा उतार-चढ़ाव आने वाले कंसॉलिडेशन की ओर इशारा कर रहे हैं. भले ही मार्केट का स्ट्रक्चर मोटे तौर पर बुलिश बना हुआ है, लेकिन निवेशकों को स्टॉक आधारित निवेश करना चाहिए और अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स का चुनाव करना चाहिए.”
वे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, ABB पावर पर बुलिश हैं और मानते हैं कि मौजूदा वक्त में फायबरवेब एक अच्छा पिक हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।