शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में लार्ज कैप पर लगाएं दांव: लिखिता चेपा, कैपिटलवाया ग्लोबल

Stock Ideas: शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने Money9 से बातचीत की


घरेलू शेयर बाजार (stock market) बुधवार को मजबूती के साथ अपने ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड करते दिखे. सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 60,700 का स्तर छुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 18,150 के करीब ट्रेड कर रहा था. ऑटो और मेटल शेयरों की बढ़त के चलते ऐसा हुआ. टाटा मोटर्स में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली.

शेयर बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘कंपनियों के तिमाही नतीजों के चलते बाजार में मोमेंटम बना हुआ है. महामारी से हुए नुकसान से उबरने की उम्मीद से सकारात्मक माहौल बना है. हम सेक्टर रोटेशन देख रहे हैं. पहले कमजोर दिख रहा ऑटो सेक्टर अब आकर्षक वैल्यूएशन और फेस्टिव सीजन से पहले बनी मांग के दम पर तेजी से बढ़ रहा है.’

निवेशकों की रणनीति के लिए उनका सुझाव है कि उन्हें लार्ज कैप पर फोकस करना चाहिए.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Indian Hotels | खरीदें | लक्ष्य : 240 | अवधि : 10 महीने

HDFC Bank | खरीदें | लक्ष्य : 1900 | अवधि : 12 महीने

Tata Power | खरीदें | लक्ष्य : 245 | अवधि : 8 महीने

Published - October 13, 2021, 04:06 IST