गिरावट पर खरीदारी है सही रणनीतिः लिखिता चेपा

सोमवार को दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 58490 के करीब पहुंच गया. वहीं, निफ्टी50 करीब 188 अंक गिरकर 17396 पर चला गया.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 20, 2021, 03:52 IST


सोमवार को तेज गिरावट के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में रिकवरी देखी गई. हालांकि, दोपहर के कारोबार में बाजार फिर से गिरावट की जद में चला गया. सेंसेक्स 58490 के करीब पहुंच गया. वहीं, निफ्टी50 करीब 188 अंक गिरकर 17396 पर चला गया. होटल और ट्रैवल से जुड़े हुए स्टॉक्स में कुछ सरगर्मी देखी गई, जबकि सरकारी बैंकों ने बाजार को नीचे धकेला. कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च की लिखिता चेपा ने मनी9 के साथ बातचीत की और निवेश को लेकर अपनी राय जाहिर की.

उन्होंने कहा, “हालिया वक्त में तेजी में रहने वाले सेक्टरों में प्रॉफिट बुकिंग हुई है और इस वजह से मार्केट्स में गिरावट आई है. हालांकि, इस बाजार में गिरावट के वक्त खरीदारी की रणनीति होनी चाहिए. सेक्टरों के लिहाज से लंबे वक्त के लिए रियल्टी और फाइनेंस मार्केट्स की अगुवाई कर सकते हैं.”

स्टॉक सिफारिश

ईजमायट्रिप | बाय | टारगेटः 725 | अवधिः 12 महीने

महिंद्रा हॉलिडेज | बाय | टारगेटः 275 | अवधिः 12 महीने

HDFC लाइफ | बाय | टारगेटः 820 | अवधि 15 महीने

 

Published - September 20, 2021, 03:52 IST