गुरुवार को सुबह के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. FMCG, फार्मा और IT स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में मंदी का रुख बना हुआ है. सुबह के कारोबार के वक्त सेंसेक्स 52,932.50 पर था. इसमें 0.23 फीसदी या 122.26 अंक की गिरावट रही है. दूसरी ओर, निफ्टी 0.28 फीसदी या 43.85 अंक गिरकर 15,835.80 पर था.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बातचीत करते हुए मार्केट के बारे में अपना नजरिया रखा है. उन्होंने कहा, “पिछले एक महीने में मार्केट में हुए कंसॉलिडेशन को एक मजबूत संकेत के तौर पर लिया जाना चाहिए. अगर कल को निफ्टी 16,100 का लेवल भी पार कर जाए तो मुझे कोई अचरज नहीं होगा. मार्केट का अंडरलेइंग स्ट्रक्चर काफी पॉजिटिव है.”
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में उन्होंने कहा कि निवेशकों को गिरावट के वक्त खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने निवेशकों को निफ्टी और निफ्टी बैंक पर लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह दी है.
वे चार सेक्टरों पर बुलिश हैं. उन्होंने कहा, “सीमेंट, मेटल्स, आईटी, फार्मा और बैंक जैसे 4-5 सेक्टरों में तेजी देखी जा सकती है. इनका मार्केट्स में कुल 65 फीसदी वेटेज है. इससे संकेत मिल रहा है कि निफ्टी में और तेजी आ सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
मैरिको | बाय | टारगेटः 550 | स्टॉप लॉसः 530
ग्लेनमार्क फार्मा | बाय | टारगेटः680 | स्टॉप लॉसः 650
गुरुवार को सुबह के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. FMCG, फार्मा और IT स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में मंदी का रुख बना हुआ है. सुबह के कारोबार के वक्त सेंसेक्स 52,932.50 पर था. इसमें 0.23 फीसदी या 122.26 अंक की गिरावट रही है. दूसरी ओर, निफ्टी 0.28 फीसदी या 43.85 अंक गिरकर 15,835.80 पर था.
SMC ग्लोबल के मुदित गोयल ने मनी9 से बातचीत करते हुए मार्केट के बारे में अपना नजरिया रखा है. उन्होंने कहा, “पिछले एक महीने में मार्केट में हुए कंसॉलिडेशन को एक मजबूत संकेत के तौर पर लिया जाना चाहिए. अगर कल को निफ्टी 16,100 का लेवल भी पार कर जाए तो मुझे कोई अचरज नहीं होगा. मार्केट का अंडरलेइंग स्ट्रक्चर काफी पॉजिटिव है.”
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में उन्होंने कहा कि निवेशकों को गिरावट के वक्त खरीदारी करनी चाहिए. उन्होंने निवेशकों को निफ्टी और निफ्टी बैंक पर लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह दी है.
वे चार सेक्टरों पर बुलिश हैं. उन्होंने कहा, “सीमेंट, मेटल्स, आईटी, फार्मा और बैंक जैसे 4-5 सेक्टरों में तेजी देखी जा सकती है. इनका मार्केट्स में कुल 65 फीसदी वेटेज है. इससे संकेत मिल रहा है कि निफ्टी में और तेजी आ सकती है.”
स्टॉक सिफारिश
मैरिको | बाय | टारगेटः 550 | स्टॉप लॉसः 530
ग्लेनमार्क फार्मा | बाय | टारगेटः680 | स्टॉप लॉसः 650
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।