गुरुवार को दोपहर में मार्केट्स भारी सेलिंग प्रेशर में दिखाई दिए हैं. सेंसेक्स 316 अंक तक और निफ्टी50 इंडेक्स 15,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस जैसी कंपनियां सेंसेक्स पर प्रमुख रूप से गिरने वालों में शामिल हैं.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने मनी9 से बातचीत में कहा, “इनवेस्टर्स देखो और इंतजार करो के मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह ये है कि मार्केट एक बेहद सीमित रेंज में अटक गया है. ऐसे हालात में जब भी आपको बड़ा फायदा दिखाई दे तो आपको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और गिरावट के मौके खरीदारी करनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “आगे चलकर मार्केट्स आज से शुरू हो रहे अर्निंग्स सीजन (तिमाही नतीजों के सीजन) के हिसाब से चलेगा. हमें IT सेक्टर से मजबूत रिजल्ट मिलने की उम्मीद है.”
वे ऑटो सेक्टर में डिमांड रिवाइवल को लेकर बुलिश हैं साथ ही वैक्सीनेशन में बढ़ी हुई गतिविधि के चलते वे फार्मास्युटिकल्स पर भी बुलिश हैं.
खास स्टॉक्स में सुबेक्स जैसी फरवरी में 24 रुपये के लेवल पर खरीदारी की सलाह के बारे में चर्चा करते हैं. ये शेयर अब तक 189 फीसदी चढ़ चुका है. वे कहते हैं कि निवेशकों को यहां आंशिक प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए.
इसके अलावा, वे फाइबरवेब इंडिया पर भी विचार करने की सलाह देते हैं. उनके हिसाब से ये शेयर अभी के 55 रुपये से एक साल के भीतर 35 फीसदी ऊपर जा सकता है.
गुरुवार को दोपहर में मार्केट्स भारी सेलिंग प्रेशर में दिखाई दिए हैं. सेंसेक्स 316 अंक तक और निफ्टी50 इंडेक्स 15,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस जैसी कंपनियां सेंसेक्स पर प्रमुख रूप से गिरने वालों में शामिल हैं.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने मनी9 से बातचीत में कहा, “इनवेस्टर्स देखो और इंतजार करो के मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह ये है कि मार्केट एक बेहद सीमित रेंज में अटक गया है. ऐसे हालात में जब भी आपको बड़ा फायदा दिखाई दे तो आपको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और गिरावट के मौके खरीदारी करनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “आगे चलकर मार्केट्स आज से शुरू हो रहे अर्निंग्स सीजन (तिमाही नतीजों के सीजन) के हिसाब से चलेगा. हमें IT सेक्टर से मजबूत रिजल्ट मिलने की उम्मीद है.”
वे ऑटो सेक्टर में डिमांड रिवाइवल को लेकर बुलिश हैं साथ ही वैक्सीनेशन में बढ़ी हुई गतिविधि के चलते वे फार्मास्युटिकल्स पर भी बुलिश हैं.
खास स्टॉक्स में सुबेक्स जैसी फरवरी में 24 रुपये के लेवल पर खरीदारी की सलाह के बारे में चर्चा करते हैं. ये शेयर अब तक 189 फीसदी चढ़ चुका है. वे कहते हैं कि निवेशकों को यहां आंशिक प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए.
इसके अलावा, वे फाइबरवेब इंडिया पर भी विचार करने की सलाह देते हैं. उनके हिसाब से ये शेयर अभी के 55 रुपये से एक साल के भीतर 35 फीसदी ऊपर जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।