घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती ट्रेड में गिरावट के साथ नजर आए. BSE का सेंसेक्स 61,000 के नीचे दिखा. NSE का निफ्टी 18,100 के स्तर से कहीं नीचे ट्रेड कर रहा था. बैंक के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आए. रियल्टी, IT और ऑटो सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.
ब्रॉडर मार्केट सबसे अधिक टूटे. वे 1.5 प्रतिशत फिसलकर ट्रेड कर रहे थे. शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर फिनवर्सिफाई के लवलेश शर्मा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘इस बाजार में पैसिव ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए. सिर्फ उन स्टॉक्स को चुनें जिनमें मोमेंटम बना है. निफ्टी बैंक मजबूत दिख रहा है. इस इंडेक्स पर दांव लगाए जा सकते हैं.’
ICICI बैंक के तिमाही नतीजे अच्छए आने के बाद स्टॉक में आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली है. इसे लेकर उनका सुझाव है कि निवेशकों को फिलहाल तिमाही नतीजे का जोश खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद ही इस स्टॉक में निवेशक करने के बारे में सोचना सही होगा.
Axis Bank | खरीदें | लक्ष्य : 865 | स्टॉप लॉस : 810
JSW Energy | खरीदें | लक्ष्य : 420 | स्टॉप लॉस : 363
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती ट्रेड में गिरावट के साथ नजर आए. BSE का सेंसेक्स 61,000 के नीचे दिखा. NSE का निफ्टी 18,100 के स्तर से कहीं नीचे ट्रेड कर रहा था. बैंक के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आए. रियल्टी, IT और ऑटो सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली.
ब्रॉडर मार्केट सबसे अधिक टूटे. वे 1.5 प्रतिशत फिसलकर ट्रेड कर रहे थे. शेयर बाजार से आगे क्या उम्मीदें लगाई जा सकती हैं, इसपर फिनवर्सिफाई के लवलेश शर्मा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘इस बाजार में पैसिव ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए. सिर्फ उन स्टॉक्स को चुनें जिनमें मोमेंटम बना है. निफ्टी बैंक मजबूत दिख रहा है. इस इंडेक्स पर दांव लगाए जा सकते हैं.’
ICICI बैंक के तिमाही नतीजे अच्छए आने के बाद स्टॉक में आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली है. इसे लेकर उनका सुझाव है कि निवेशकों को फिलहाल तिमाही नतीजे का जोश खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद ही इस स्टॉक में निवेशक करने के बारे में सोचना सही होगा.
Axis Bank | खरीदें | लक्ष्य : 865 | स्टॉप लॉस : 810
JSW Energy | खरीदें | लक्ष्य : 420 | स्टॉप लॉस : 363
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।