मौजूदा मार्केट में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: अतुल भोले

निवेशकों को फंडामेंटल्स देखकर आगे बढ़ना चाहिए या फिर गिरावट के वक्त पर खरीदारी करनी चाहिए? ऐसे कई सवाल निवेशकों के मन में इस वक्त आ रहे हैं.


मार्केट्स हर दिन नई ऊंचाई पर जा रहे हैं. ऐसे में क्या निवेशकों को सतर्क हो जाना चाहिए? क्या इस वक्त प्रॉफिट बुकिंग एक सही रणनीति है? निवेशकों को फंडामेंटल्स देखकर आगे बढ़ना चाहिए या फिर गिरावट के वक्त पर खरीदारी करनी चाहिए? ऐसे कई सवाल निवेशकों के मन में इस वक्त आ रहे हैं. इन्हीं उलझनों को दूर करने के लिए DSP इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इन्वेस्टमेंट्स, अतुल भोले मनी9 के साथ जुड़े. उन्होंने मार्केट के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की और निवेशकों ट्रेडिंग से जुड़ी सलाह दी.

उन्होंने कहा, “इन्वेस्टर्स को इस वक्त सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मार्केट्स में कुछ पॉकेट्स में प्रेशर दिखाई दे रहा है. हालांकि, ग्रोथ की वापसी हो रही है, महंगाई कम स्तर पर है और हम कोविड की दूसरी लहर से उबर चुके हैं, ऐसे में उम्मीद है कि मार्केट्स आगे भी अच्छा करेंगे. हालांकि, नियर टर्म में मार्केट में रेंज में कारोबार रह सकता है या फिर उतार-चढ़ाव के दौर देखने को मिल सकते हैं.”

पूरा वीडियो यहां देखिएः

Published - August 22, 2021, 05:14 IST