आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले लोगों को दो कंपनियों ने बंपर रिटर्न दिया है. जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects) और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science & Technology) के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. GR Infraprojects के आईपीओ में पैसा लगाने वालों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही दोगुना हो गया.
मनी9 से बात करते हुए एक्सपर्ट हर्ष चौहान ने बताया कि जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ में इश्यू प्राइस 837 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 1715.85 हो गई. इस तरह से निवेशकों को लिस्टिंग पर 105 फीसद का मुनाफा हुआ है। चौहान ने बताया कि कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1721.90 करोड़ रुपये है। बता दें कि उदयपुर बेस्ड इस कंपनी के आईपीओ को 102.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और ऑफर के तहत 81.23 लाख शेयर उपलब्ध थे.
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक इंटीग्रेटेड रोड इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जिसे देश के 15 राज्यों में कई सड़कें व हाईवेज प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग व उनके निर्माण करने का अनुभव है.
वहीं, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के IPO की बात करें, तो इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर था, जो 1784 रुपये पर सूचिबद्ध हुआ. इस तरह इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग से ही 98 फीसद रिटर्न प्राप्त हुआ है. इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1738 करोड़ रुपये है. यह कंपनी परफॉरमेंस, केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एफएमसीजी केमिकल्स मैन्यूफैक्चर करती है.
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के IPO को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था. 1546 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 93.41 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.
आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले लोगों को दो कंपनियों ने बंपर रिटर्न दिया है. जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects) और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science & Technology) के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. GR Infraprojects के आईपीओ में पैसा लगाने वालों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही दोगुना हो गया.
मनी9 से बात करते हुए एक्सपर्ट हर्ष चौहान ने बताया कि जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ में इश्यू प्राइस 837 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत 1715.85 हो गई. इस तरह से निवेशकों को लिस्टिंग पर 105 फीसद का मुनाफा हुआ है। चौहान ने बताया कि कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1721.90 करोड़ रुपये है। बता दें कि उदयपुर बेस्ड इस कंपनी के आईपीओ को 102.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था और ऑफर के तहत 81.23 लाख शेयर उपलब्ध थे.
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स एक इंटीग्रेटेड रोड इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जिसे देश के 15 राज्यों में कई सड़कें व हाईवेज प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग व उनके निर्माण करने का अनुभव है.
वहीं, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के IPO की बात करें, तो इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर था, जो 1784 रुपये पर सूचिबद्ध हुआ. इस तरह इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग से ही 98 फीसद रिटर्न प्राप्त हुआ है. इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1738 करोड़ रुपये है. यह कंपनी परफॉरमेंस, केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एफएमसीजी केमिकल्स मैन्यूफैक्चर करती है.
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के IPO को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था. 1546 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 93.41 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।