दूसरे एशियाई बाजारों में मजबूत रुझानों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार भी सोमवार को तेजी में बने हुए हैं. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 0.77 फीसदी तेजी के साथ 52887.75 अंक पर और निफ्टी50 करीब 0.72 फीसदी तेजी के साथ 15,835.85 अंक पर कारोबार कर रहा था. L&T, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में शामिल हैं.
CapitalVia Global Research के गौरव गर्ग ने कहा, “मार्केट्स में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी आ रही है. घरेलू लेवल पर IT कंपनियों के नतीजों के साथ बाजार को दिशा मिलनी शुरू होगी. TCS के रिजल्ट 8 जुलाई को आ सकते हैं. मुझे लगता है कि निवेशक अभी भी गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं.”
प्राइमरी मार्केट में जारी हलचल और इंडिया पेस्टिसाइड की हालिया लिस्टिंग के बारे में उन्होंने कहा, “कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स हैं और इसका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट और स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट्स को देखते हुए इनवेस्टर्स लिस्टिंग में हुए फायदे के आगे भी इसे लंबे वक्त के लिए रख सकते हैं.”
इंडिया पेस्टिसाइड की लिस्टिंग 296 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 22 फीसदी प्रीमियम पर हुई है.
स्टॉक सिफारिश
डाबर | बाय | टारगेटः 684 | अवधिः 12 महीने
डॉ रेड्डीज | बाय | टारगेटः 6,750 | अवधिः 12 महीने
बजाज फाइनेंस | बाय | टारगेटः 7,150 | अवधिः 12 महीने