आप अपने आप पर कम खर्च कर सकते हैं, लेकिन आप निश्चित रूप से अपने बच्चे के भविष्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आपके बच्चे की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक, हर माता-पिता लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा फंड बनाना चाहते हैं. इन वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने व सही समय पर सर्वोत्तम रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको अपना पैसा कहां निवेश करना चाहिए? मनी9 हेल्पलाइन ने ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए कम्प्लीट सर्कल के सह-संस्थापक क्षितिज महाजन से बातचीत की. इस बातचीत के संपादित अंश निम्न है.
अतुल कुमार: मेरे दो बच्चे हैं. एक 3 साल का है और दूसरा 10 महीने का है. क्या मैं उनके नाम पर उनके लिए सीधे म्यूचुअल फंड खरीद सकता हूं?
महाजन: आप अपने दोनों बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड स्कीम ले सकते हैं. आप एसआईपी, एसटीपी या किसी अन्य उपलब्ध सुविधा के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. यह बहुत आसान है. आपको निवेश के लिए अपने खाते से सिर्फ चेक देना होगा. आपका केवाईसी पंजीकृत होना चाहिए, क्योंकि म्यूचुअल फंड के लिए यह एक सामान्य आवश्यकता है. आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा. एक बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि निवेश अभिभावक के व्यक्तिगत खाते से जाएगा.
अर्का बसु: क्या दो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर सकते हैं और वित्तीय गोल कैसे पूरा किया जा सकता है?
महाजन: मेरा आपको सुझाव है कि अगर आपका लक्ष्य 10 साल की अवधि का है, तो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के बजाय, बेहतर होगा कि आप इंडेक्स फंड- लार्ज कैप या दो मल्टी-कैप (एक लार्ज और मिड कैटेगरी) में निवेश करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।