स्टॉक्स के हिसाब से पैसे लगाएं निवेशक

मौजूदा वक्त में मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. ऐसे में निवेशकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. क्या उन्हें इस वक्त बाजार में पैसा लगाना चाहिए


मौजूदा वक्त में मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. ऐसे में निवेशकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. क्या उन्हें इस वक्त बाजार में पैसा लगाना चाहिए? कौन से ऐसे सेक्टर हैं जहां पैसा लगाया जा सकता है.
इन्हीं सब सवालों को लेकर मनी9 के साथ दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा जुड़े. पेश हैं उनके साथ बातचीत के अंशः

मार्केट कहां जा रहे हैं? महंगाई, ग्रोथ को लेकर चिंताएं हैं.
ये एक आसान वक्त नहीं है. महंगाई, मार्जिन घटने के साथ ऊंची वैल्यूएशन जैसे नेगेटिव्स हैं. मार्केट सस्ता नहीं है.
हमें पिछले साल जैसे रिटर्न नहीं दिख रहे हैं.
ये स्टॉक और सेक्टर आधारित मार्केट है और आपको अपने स्टॉक्स और सेक्टरों को चुनना होगा.

नए निवेशकों के लिए क्या सलाह है?
पिछले साल 100 फीसदी रिटर्न मिला है. 2020 तक कई वर्षों तक मार्केट ने अंडरपरफॉर्मेंस किया है.
मौजूदा वक्त में वैल्यूएशन काफी ऊंची हैं. ऐसे में आपको लंबे वक्त के लिहाज से मार्केट में निवेश करना चाहिए.

 

Published - August 1, 2021, 05:41 IST