SIP की तरह मार्केट में लगाएं पैसा, मिलेगा बढ़िया रिटर्न

इन्वेस्टर्स को हमेशा शॉर्टलिस्टेड स्टॉक्स की एक लिस्ट बनाकर रखनी चाहिए जिन्हें उन्हें ट्रैक करना चाहिए और इनमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 04:26 IST


अमरीकी फेडरल रिजर्व के स्टीमुलस उपायों पर लगाम लगाने की चिंताओं के चलते शुक्रवार को भारतीय बाजारों में कमजोरी दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 232 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 55,398 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी50 16,450 के लेवल तक चला गया. इंटेंसेंस कैपिटल के (IntenSense Capital) अभिषेक बासुमलिक ने मनी9 से बात की और इन्वेस्टर्स को मौजूदा गिरावट वाले मार्केट में कारोबार से जुड़ी सलाह दी.

उन्होंने कहा, “हमें पता था कि गिरावट आने वाली है. साथ ही अभी भी ये साफ नहीं है कि मार्केट आगे किस ओर जाएगा. फेड के रुख को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है.”

इस बारे में बोलते हुए कि क्या मार्केट 5-10 फीसदी नीचे जा सकता है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स को हमेशा शॉर्टलिस्टेड स्टॉक्स की एक लिस्ट बनाकर रखनी चाहिए जिन्हें उन्हें ट्रैक करना चाहिए और इनमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, “SIP स्टाइल में निवेश करना निवेशकों के लिए एक अच्छी एप्रोच है. भले ही मार्केट में गिरावट भी आए तब भी आप कॉस्ट को एवरेज करने के लिए इसमें और पैसा लगा सकते हैं. इन्वेस्टमेंट को आसान रखिए ताकि आप बेहतर रिटर्न पा सकें. आप वॉरेन बफेट या राकेश झुनझुनवाला भले ही नहीं बन सकते हैं, लेकिन  आप मार्केट्स में एक अनुशासित एप्रोच पर चल सकते हैं और इसमें आपको बढ़िया रिटर्न भी मिलेगा.”

 

Published - August 20, 2021, 04:26 IST