चार्टव्यू इंडिया (Chartview India) के मजहर मोहम्मद और जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने मनी9 के साथ विशेष बातचीत में जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करने के बारे में अपने सुझाव साझा किए. मजहर ने कहा, “सोने और रियल एस्टेट में बचत करने के पुराने दिन खत्म हो गए हैं. भविष्य अब सभी बाजारों के लोकतंत्रीकरण या बचत के वित्तीयकरण में है. अब निवेशकों के सामने कई सारे परिसंपत्ति वर्ग और वित्तीय बचत के विकल्प मौजूद हैं. अब आपके पास REITs नाम की ऐसी चीज है, जहाँ आप पैसा लगा सकते हैं.”
मजहर ने कहा, “धन सृजन के लिए वित्तीय साक्षरता का सृजन करना महत्वपूर्ण है. निवेशकों को इसके लिए जागरुक होना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो.