Inflation: थोक महंगाई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, रिटेल महंगाई 6 फीसदी के पार – ये मई महीने के महंगाई दर के आंकड़े हैं. इसका आपके दाल-चावल, चीनी, सब्जी. जूते-कपड़े से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी की हर चीज से क्या लेना देना है? CPI और WPI जैसे भारी-भरकम इकोनॉमिक टर्म सुनकर सिर खुजलाने लगते हैं तो देखिए ये वीडियो जहां साक्षी बत्रा बता रही हैं इन आंकड़ों को कैसे समझें, कैसे जानें कि आपकी जेब पर पड़ रहा है कितना बोझ.
महंगाई के आंकड़े (Inflation Numbers) हर महीने जारी होते हैं, हर महीने आपको जानने को मिलता है कि रिटोल महंगाई कितनी रही और थोक महंगाई कितनी रही है. ये दोनों CPI और WPI जैसे इंडेक्स के जरिए बताए जाते हैं. लेकिन, इन आंकड़ों के पीछे की बात क्या आप समझते हैं?
ये आंकड़े अर्थव्यवस्था के लिए कितने मायने रखते हैं ये भी समझना जरूरी है क्योंकि इसी आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक अन्य नीतियों पर भी काम करता है.
पीपली लाइव की धुन अब सब के मन में बस गई है – महंगाई डायन खाय जात है. फिल्म की रिलीज को 11 साल बीत गए हैं लेकिन महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. महामारी के समय में महंगाई की चिंता और बढ़ रही है – मेडिकल खर्च से लेकर खाने-पीने के सामान तक, बिजली का बिल हो या पैकेज्ड सामान, कैसे महंगाई कर रही है आपका बटुआ खाली, देखें ये वीडियो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
