मिराई एसेट्स ने ग्लोबल पैसिव फंड लॉन्च किया है. मिरे एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 स्कीम यूएस की टॉप 50 मेगा-कंपनियों के इंडेक्स को ट्रैक करेगी. आप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और फंड ऑफ फंड (एफओएफ) दोनों के जरिए निवेश कर सकेंगे. यदि आपके पास डीमैट खाता है तो आप ईटीएफ के माध्यम से निवेश कर सकते हैं और बिना डीमैट खाते वालों के लिए एफओएफ हैं. मिरे एसेट के ईटीएफ (ETF) प्रोडक्ट के प्रमुख सिद्धार्थ श्रीवास्तव के मुताबिक, यह फंड अमेरिका की ब्लूचिप कंपनियों में निवेश का मौका दे रहा है. इस योजना के माध्यम से, भारतीय निवेशक नई उभरती क्षेत्र की कंपनियों में निवेश कर सकेंगे जो भारत में मौजूद नहीं हैं जैसे रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक वाहन और क्लाउड कंप्यूटिंग से संबंधित कंपनियां.
एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ अमेरिका में शीर्ष 50 कंपनियों में निवेश करेगा. पूंजीकरण की दृष्टि से इन 50 कंपनियों को मेगा कैप कहा जाता है. सिद्धार्थ बताते हैं कि इसका फोकस किसी थीम या सेक्टर पर नहीं होगा. पूंजीकरण के अनुसार क्षेत्र को वरीयता दी जाएगी. जिस सेक्टर का मार्केट कैप ज्यादा होगा, उसका फंड में वेटेज ज्यादा होगा.
अगर आप ग्लोबल इनवेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं और इस पैसिव फंड के बारे में और जानना चाहते हैं, तो इस वीडियो में मिरे एसेट के सिद्धार्थ श्रीवास्तव से इस फंड की खास बातों को समझें.