Index funds vs ETFs vs MF: जानिए कहां करना चाहिए आपको निवेश

पैसिव प्रोडक्ट्स की लागत पहले से ही कई अन्य उत्पादों की तुलना में सस्ती है. हालांकि, ईटीएफ और इंडेक्स फंड में से ईटीएफ अभी भी सस्ता होगा.


एक के बाद एक म्यूचुअल फंड कंपनियां पैसिव फंड लॉन्च कर रही हैं. हालाँकि, निवेशकों के बीच यह बहस बनी हुई है कि क्या म्यूचुअल फंड की तुलना में पैसिव फंड बेहतर हैं? मनी9 हेल्पलाइन ने वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी की इस मुद्दे पर बातचीत की है, ताकि आपको यह समझने में मदद मिल सके कि आपके लिए कौन सा निवेश सही है. पैसिव प्रोडक्ट्स की लागत पहले से ही कई अन्य उत्पादों की तुलना में सस्ती है. हालांकि, ईटीएफ और इंडेक्स फंड में से ईटीएफ अभी भी सस्ता होगा.

ईटीएफ में निवेश करने के लिए निवेशक को डीमैट खाते की आवश्यकता होती है. म्यूचुअल फंड निवेश के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है. आप केवल एक प्लेटफॉर्म पर साइन अप करके और अपना केवाईसी करके अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

Published - October 27, 2021, 05:40 IST