index funds: इंडेक्स फंड्स के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए

index funds: ये फंड मार्केट या सेक्टर के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. ये किसी एक स्टॉक, डेट या कंपनी से लिंक्ड नहीं होते हैं.


अगर आप म्यूचुअल फंड (mutual fund) इनवेस्टर हैं या इनमें पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको इंडेक्स फंड्स (index funds) के बारे में जरूर पता होना चाहिए. ये भी म्यूचुअल फंड (mutual fund) का ही एक प्रकार हैं जिन्हें आमतौर पर पैसिव फंड्स (passive funds) के तौर पर जाना जाता है. ये फंड मार्केट या सेक्टर के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. ये किसी एक स्टॉक, डेट या कंपनी से लिंक्ड नहीं होते हैं. बल्कि, इनका अंडरलेइंग एसेट बैंचमार्क इंडेक्स होता है. अक्सर इंडेक्स फंड्स (Index funds) को लो से मीडियम रिस्क वाला माना जाता है.

मोतीलाल ओसवाल के पैसिव फंड्स के हेड प्रतीक ओसवाल कहते हैं, “किसी इंडेक्स फंड (index fund) की बेस्ट स्ट्रैटेजी ये होती है कि आप इसमें लंबे वक्त के लिए पैसा लगाएं क्योंकि इंडेक्स का एक पुख्ता ट्रैक रिकॉर्ड होता है और ये लंबे वक्त में अच्छा रिटर्न देते हैं.”

वे कहते हैं, “अगर आप नए इनवेस्टर हैं और अपने किसी दूरगामी वित्तीय लक्ष्य के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो इंडेक्स फंड्स index funds आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.”

आप इंडेक्स फंड (index fund) में SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. ऐसे में आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है.

मनी9 हेल्पलाइन के हालिया एपिसोड में कॉलर्स ने इंडेक्स फंड (index fund) से जुड़ी हुई अपनी उलझनों की चर्चा की.

प्रमोद राज ने पूछा, “इंडेक्स फंड (index fund) में क्या फंड मैनेजर खरीदने और होल्ड करने का फैसला लेते हैं और क्या वे प्रॉफिट बुकिंग भी करते हैं?”

कंप्लीट सर्किल कंसल्टेंट के को-फाउंडर गुरमीत चड्ढा ने कहा, “फंड मैनेजर का काम इंडेक्स फंड (index fund) का वेटेज निफ्टी के मुताबिक लाने का होता है. अगर कोई स्टॉक बाहर निकल जाता है तो मैनेजर इसे फंड से हटा देता है और निफ्टी में शामिल होने वाले स्टॉक को ले लेता है. ऐसे में मैनेजर का इसमें अपना कोई फैसला नहीं होता है.”

 

Published - July 11, 2021, 02:10 IST