मौजूदा साल में IPO की बारिश हो रही है. स्टॉक मार्केट अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह निवेशकों को IPO की ओर आकर्षित कर रहा है. हालांकि, ओवर-सब्सक्रिप्शन की वजह से कितने निवेशकों को मौका मिल पा रहा है?
यूट्यूब चैनल एसेट योगी के फाउंडर मुकुल मलिक ने इसपर Money9 से खास बातचीत की. उनका कहना है कि ज्यादातर रिटेल निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट नहीं मिल पाता है. बमुश्किल मिला भी तो सिर्फ एक ही लॉट मिल पाता है. एक लॉट की 15 हजार रुपये जितनी कमाई से कोई अमीर नहीं बन सकता.
मलिक कहते हैं कि जब भी कोई IPO खुलता है, कंपनी अक्सर ओवर-वैल्यूड होती है. अगर ऐसे में कोई निवेश करने की सोचता है तो उन्हें महंगे दाम पर खरीदारी करनी पड़ती है. निवेशकों को अच्छे से रिसर्च कर के पहले कंपनी के बारे में जानना चाहिए.
मार्केट जब मजबूत होता तो सब मुनाफा कमाते हैं. मगर हमें बाजार की गिरावट के लिए भी तैयार रहना चाहिए. लिस्टिंग डे गेन के हिसाब से ही IPO में निवेश किया जाना चाहिए. अगर आप लॉन्ग-टर्म के लिए इन्वेस्ट करने जा रहे हैं, तो कंपनी को पहले अच्छे से समझ लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
