इंडेक्स के लिहाज से निफ्टी बैंक पर निवेशकों को मिल सकते हैं बेहतर मौके : राहुल शर्मा

मनी 9 से इक्विटी 99 के राहुल शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि बाजार अभी भी ऊपर की ओर हैं, भविष्य में निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दर पर यथास्थिति रखने और समायोजन के रुख पर अड़े रहने का फैसला लिया है जिसकी वजह से शुक्रवार का दिन शेयर बाजार खुशियों से भरा रहा. इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 0.5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि निफ्टी बैंक दोनों तरफ अस्थिर चाल के साथ सपाट कारोबार कर रहा था. इस बीच स्मॉलकैप इंडेक्स बेहतर प्रदर्शन करते देखा गया. बाजार के इस मौजूदा परिदृश्य में निवेशकों को क्या नई रणनीति अपनानी चाहिए? इस पर मनी 9 से इक्विटी 99 के राहुल शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि भविष्य में निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

उन्होंने कहा, बाजार अभी भी ऊपर की ओर हैं. हालांकि मूल्यांकन बढ़ने की वजह से स्टॉक का चयनात्मक होने की जरूरत भी है. इंडेक्स के लिहाज से निफ्टी बैंक पर निफ्टी के मुकाबले निवेशकों को बेहतर मौके मिल सकते हैं. जबकि मुझे उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही 18K को पार कर जाएगा. इसलिए निफ्टी बैंक को अभी पकड़ना चाहिए और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.

कमाई से पहले उनका मानना है कि आईटी क्षेत्र खासतौर पर चुनिंदा मिडकैप आईटी फर्मों में कमाई की पॉजीटिव संभावना है. उन्हें टीसीएस, इंफोसिस को लार्ज-कैप पसंद हैं जबकि कॉफोर्ज या माइंडट्री को मिडकैप स्पेस में रखना पसंद करते हैं.

Published - October 8, 2021, 04:07 IST