टेंशन-फ्री भविष्य के लिए अपने पैसों को नींद से उठाइए और काम पर लगाइए

पैसों की चिंता को मिटाना है तो निवेश की शुरुआत जल्दी करें. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतनी जल्दी आप फाइनेंशियल इंडिपेंडेस की तरफ कदम बढ़ा पाएंगे.


अगर आप अपने पैसों को बैंक अकाउंट में सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. बैक अकाउंट में रखा पैसा कोई रिटर्न नहीं देता है उल्टे बढ़ती महंगाई इसकी कीमत को कम कर देती है. इस पैसे का निवेश जितनी जल्दी शुरू करें उतना बेहतर. निवेश नहीं करके आप खुद का नुकसान कर रहे हैं.

दोहानॉमिक्स के लेखक और फाइनेंशियल कोच विनायक सप्रे अकबर -बीरबल की कहानी का उदाहरण देकर समझाते हैं कि अकबर के एक बगान के माली सोते रहते थे और बगान का हाल बुरा हो रखा था. लेकिन, जब उन्हें बीरबल ने कहा कि काम करोगे तो अकबर के शाही बगाना में नौकरी मिल सकती है तो सारे माली जाग गए और काम में जुट गए. ठीक ऐसे ही अपने पैसों को भी नींद से उठाकर उनसे काम करवाइए ताकि वो आपके लिए रिटर्न कमा सकें.

निवेश करें और बेपरवाह रहें

रहीम का दोहा है – चाह मिटी चिंता मिटी, मनवा बेपरवाह ,जिसको कुछ नहीं चाहिए, वह असली शहंशाह! सप्रे के मुताबिक, पैसों की चिंता को मिटाना है तो जरूरी है कि आप निवेश की शुरुआत जल्दी करें. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतनी जल्दी आप फाइनेंनशियल इंडिपेंडेस की तरफ कदम उठा पाएंगे.

विनायक सप्रे के साथ पूरी बातचीत देखिए इस वीडियो में-

Published - August 19, 2021, 10:31 IST