IPO में नहीं मिलें तो गिरावट पर खरीदें Zomato के शेयर, लंबे वक्त तक कराएगा कमाईः गौरांग शाह

Zomato IPO: भारत में फूड डिलीवरी की पहुंच अभी 8% है. विकसित देशों में ये 30-50% के बीच है. ऐसे में कंपनी के लिए मार्केट हासिल करने का बड़ा मौका है.


Zomato IPO: रिटेल इन्वेस्टर में जोमैटो के IPO को लेकर सरगर्मी बनी हुई है. स्थिति यह है कि पहले ही दिन बीते बुधवार को ही ये इश्यू 33% सब्स्क्राइब हो चुका था. जबकि, रिटेल हिस्सा 1.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका था.

जोमैटो के आईपीओ (Zomato IPO) पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह ने मनी9 से बातचीत में कहा, “हमने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. हालांकि, इस धंधे में वैल्यूएशन तय करना अभी थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसी सेक्टर की किसी दूसरी कंपनी के साथ इसकी तुलना नहीं की जा सकती है. ये ऐसी पहली फूड डिलीवरी कंपनी है जो लिस्ट हो रही है.”

उन्होंने कहा, “72-76 रुपये का प्राइस बैंड निवेशकों को आकर्षित कर रहा है और इसमें लंबे वक्त में ग्रोथ की भारी संभावनाएं हैं. भारत में फूड डिलीवरी की पहुंच अभी केवल 8% है. विकसित देशों में ये 30-50 फीसदी के बीच है. ऐसे में कंपनी के मार्केट हासिल करने की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं.”

वे कहते हैं, “अगर आपको IPO में शेयर अलॉट नहीं भी होते हैं तो भी आपके पास गिरावट के वक्त इसमें खरीदारी का मौका है क्योंकि ये निश्चित तौर पर लंबे वक्त तक चलने वाली ग्रोथ स्टोरी है.”

 

Published - July 15, 2021, 12:09 IST