बच्चे का भविष्य कैसे करें सुरक्षित? यहां मिलेगा इसका हल

बच्चों के लिए बचतः जल्दी निवेश शुरू करने से आप अपने बच्चे की पढ़ाई-लिखाई और दूसरे खर्चों के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं.


अपने बच्चे के वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखना किसी भी पेरेंट की पहली जिम्मेदारी होती है. जल्दी निवेश शुरू करने से आप अपने बच्चे की पढ़ाई-लिखाई और दूसरे खर्चों के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं. साथ ही, अपने डिफरेंटली-एबल्ड बच्चे की जरूरतों के लिए आपको एक अलग रणनीति बनानी पड़ती है.

मनी9 हेल्पलाइन ने सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी से बात की और उनसे जाना कि बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए किस तरह से पैसा इकट्ठा किया जा सकता है. पेश हैं बातचीत के अंशः

शर्मिष्ठा घोषाल, कोलकाताः मैं अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना चाहती हूं. मैंने LIC एंडोवमेंट पॉलिसी में पैसा लगाया है जो कि मेरे बच्चे के 18 साल के होने पर 50-52 लाख रुपये का रिटर्न देगी. मैं म्यूचुअल फंड्स में हर महीने SIP के जरिए 4,000 रुपये निवेश करना चाहती हूं. क्या अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ये उपाय काफी हैं?

आपको सबसे पहले अपने निवेश प्लान का एनालिसिस करना होगा और अपने लक्ष्यों को तय करना होगा. आपको ये तय करना होगा कि 18 साल की उम्र में आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी. अगर आपका निवेश इन जरूरतों को पूरा करता है तो ठीक है. लेकिन, अगर ऐसा नहीं है तो आपको इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त निवेश करना होगा.

एक पाठकः SBI की स्मार्ट स्कॉलर ULIP कैसी है? मेरे पास कोई टर्म प्लान नहीं है. मैंने SBI स्मार्ट स्कॉलर ULIP ले रखा है और मैं इसमें पिछले 6 साल से पैसे लगा रहा हूं. मेरे बच्चे की उम्र अभी 7 साल है. मैं म्यूचुअल फंड्स में भी पैसा लगाता हूं. SBI स्मार्ट स्कॉलर में मेरा सालाना प्रीमियम 50,000 रुपये है.

जब आप एक ही तरह के 3-4 म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं तो आपको ये देखना होता है कि इनमें से कौन सा ज्यादा लिक्विड है, आप कहां बेहतर पोर्टफोलियो बना सकते हैं, कम कॉस्ट कहां पर है. इस एनालिसिस से आपको ये तय करने में मदद मिलती है कि क्या आपको म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना चाहिए या ULIP में. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि आपको म्यूचुअल फंड्स में ज्यादा अच्छा रिटर्न मिलता है क्योंकि इनमें कई स्कीम्स मौजूद हैं. इससे आपको अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने में भी मदद मिलती है. टर्म प्लान भी अहम है, ऐसे में एक टर्म प्लान लेना और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना एक सही तरीका है.

Published - August 20, 2021, 01:13 IST