जल्द रिटायरमेंट की कैसे करें प्लानिंग, यहां सुलझेगी ये गुत्थी

रिटायरमेंट प्लानिंग: आपकी सेविंग अच्छी है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इक्विटी में इन्वेस्ट करें. आप यह भी देखें कि आपके पास हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस हो.


एक्सपर्ट रिटायरमेंट (retirement) के बाद लाभ लेने के लिए ऐसे ऑफर में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं जो ज्यादा रिटर्न दें जिससे लोगों को रिटायरमेंट के बाद किसी चीज से समझौता ना करना पड़े. मनी9 हेल्पलाइन ने इसी मसले पर Plan Ahead Wealth Advisors के founder और CEO विशाल धवन के साथ बात कीः

ए मुखर्जी, जादवपुर: मैं 26 साल का हूं और एक कंसल्टेंसी फर्म में काम करता हूं. टू-व्हीलर से लॉन्ग ट्रिप पर जाना मेरा शौक है. मैं 50 साल में रिटायर होना चाहता हूं. अपने शौक को पूरा करने के लिए मैं कहां और कैसे इन्वेस्ट करूं?

धवन: यह अच्छी बात है कि आप रिटायरमेंट के बाद क्या चाहते हैं, इसके बारे में आपको पता है. अभी आप 26 साल के हैं और 50 साल में रिटायरमेंट लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास अपने रिटायरमेंट प्लान बनाने का भरपूर समय है. आप अपने पोर्टफोलियो को इक्विटी (equity) में बदल सकते हैं. मेरा मानना है कि आपकी सेविंग अच्छी है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इक्विटी में इन्वेस्ट करें. आप यह भी देखें कि आपके पास हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस insurance हो. भविष्य में आपकी बचत या इनकम कम होती है तो इसके लिए आपके पास बैकअप होना चाहिए.

राकेश कुमार: क्या रिटायरमेंट के लिए PPF अकाउंट का किया जा सकता है? यदि हां तो हम ऐसा कैसे कर सकते हैं?

धवन: हाई ब्रैकेट इनकम रेट के लिए PPF एक बहुत ही अच्छा जरिया है. इसमें कुछ प्रकार की रियायती दरें मौजूद हैं. PPF 7% से थोड़ा ज्यादा रेट देता है. रिटायरमेंट प्लान के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. कर्मचारी के रूप में आपके पास पहले से ही एक EPF अकांउट है, तो debt और equity को समान रूप से इस्तेमाल करें.

 

Published - July 20, 2021, 03:21 IST