विदेशी फंड्स में पैसे लगाने का क्या है सही तरीका, कैसे घटा सकते हैं जोखिम

Investment Ideas: मनी9 हेल्पलाइन में फिनफिक्स की संस्थापक प्रबलीन बाजपेयी से जानिए विदेशी फंड्स में निवेश करने के सही तरीके और जोखिम के बारे में


अंतरराष्ट्रीय फंड (foreign funds) में निवेश करने से न सिर्फ पोर्टफोलियो में विवधता (portfolio diversification) आती है, बल्कि घरेलू फंड्स में गिरावट के समय अधिक नुकसान से बचा भी जा सकता है. इंटरनेशन फंड के जरिए विदेशी बाजारों में निवेश किया जा सकता है.

इनमें पैसे लगाने का कौन सा तरीका सबसे अच्छा है और क्या इंडेक्स फंड के जरिए डायवर्सिफाई करना पोर्टफोलियो के लिए ठीक होगा, ऐसे सवालों के जवाब फिनफिक्स की संस्थापक प्रबलीन बाजपेयी ने Money9 हेल्पलाइन में दिए. पेश हैं इस बातचीत के संपादित अंशः

सिद्धार्थ बनर्जी, दिल्ली: क्या पहली बार निवेश करने वालों के लिए मोतीलाल ओसवाल NASDAQ और मिराए एसेट FANG ETF अच्छे हैं? क्या आप हल्के जोखिम वाले कुछ और फंड्स का सुझाव दे सकते हैं, जिनमें निवेश करना ठीक होगा?

बाजपेयी: यह समझना बेहद जरूरी है कि इन दो फंड की तुलना नहीं की जा सकती. न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) फंड 10 स्टॉक्स में बराबरी से पैसे बांटता है. हरेक स्टॉक में 10 प्रतिशत निवेश किया जाता है. आपका पूरा निवेश इन 10 पर निर्भर करेगा, जिनमें से दो चीन के स्टॉक हैं. मेरा मानना है कि नए खिलाड़ियों के लिए यह जोखिम भरा हो सकता है. ये उनके लिए ठीक है, जो पहले से अच्छे रिटर्न वाले फंड में पैसे लगा चुके हैं. यह इंडेक्स खुद में रिस्की है. मेरा सुझाव है कि आपके लिए NASDAQ 100 में निवेश करना बेहतर होगा.

Published - September 8, 2021, 01:59 IST