कमाई, खर्च, बचत और निवेश में अब ज्यादा तालमेल रखने की जरूरत है. ब्याज दरों में गिरावट की वजह से सारे ही सरकारी सेविंग स्कीम से लेकर बैंक के Fixed Deposits (FD) 5% के आसपास का रिटर्न दे रहे हैं. निवेश पर मिलने वाले रियल रेट ऑफ रिटर्न खतरे में दिख रहा है. आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज मानते हैं कि अब वो वक्त आ गया है कि आप जो भी रकम बचा रहे हैं उसे तुरंत निवेश में लगाइए. बचत भी ज्यादा करने की जरूरत है. इसके लिए अपने खर्चों का हिसाब-किताब रखिए और अपने गैर-जरूरी खर्चों को कम कीजिए. ताकि ज्यादा बचा कर अपने निवेश की रकम को बढ़ा सकें.
कहां करें निवेश? फिरोज अजीज के मुताबिक, अगर आप केवल हर महीने 2000 रुपये ही इनवेस्ट करने की स्थिति में हैं तो वहीं करें लेकिन निवेश करें. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतर रिटर्न दे रहें हैं. फिरोज कहते हैं कि 5 साल तक अगर आप हर महीने 2000 रुपये ही निवेश करेंगे तो 95% चांस हैं कि ये FD या सरकारी बॉन्ड के मुकाबले आपको ज्यादा रिटर्न देंगे. म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा जमा किया जाता है और इसे शेयर बाज़ार में निवेश किया जाता है. म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेज कंपनियां मैनेज करती हैं और इन कंपनियों को सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के बनाए नियमों के तहत काम करती हैं. इसलिए पैसों की सुरक्षा को लेकर निवेशकों को चिंता नहीं होनी चाहिए.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सही समय कैसे तय करें?
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का कोई सही या गलत समय नहीं होता. सही समय का इंतज़ार करने की जगह निवेश जल्दी से जल्दी शुरू करने में समझदारी है. क्योंकि आप निवेश को जितना समय देंगे वो आपको उतना बेहतर रिटर्न देगा.
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने हम से हुई इस खास बातचीत में निवेशकों को चिल्ड्रन फंड से लेकर रिटायरमेंट फंड से जुड़े सवालों का जवाब दिया.
रिटायरमेंट फंड और NPS के बीच अगर करना हो चुनाव तो क्या चुनें जानने के लिए देखें ये वीडियोः
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।