कैसे बनें निवेश गुरु वॉरेन बफेट की तरह सफल निवेशक?

वॉरेन बफेट की सफलता के किस्से कई बार उद्धृत किए जाते हैं क्योंकि उन्होंने बाजार के उतार-चढ़ाव में कमाई कर के दिखाया और सिखाया है.


निवेश गुरु वॉरेन बफेट के quotes आपने भी खूब पढ़े होंगे. जैसे कि बाजार के मौजूदा बुल रन में वॉरेन बफेट का ये quote बिलकुल फिट बैठता है “Be Fearful When Others Are Greedy and Greedy When Others Are Fearful” यानी जब हर तरफ बाजार में बढ़त दिखे तो एक निवेशक को डरना चाहिए और जब बाजार गिरे और लोग घबराएं तो आपको खरीदारी करनी चाहिए. Edge Institute for Financial Studies (EIFS) के डायरेक्टर और मशहूर YouTuber वरुण मल्होत्रा के मुताबिक वॉरेन बफेट के quotes सदाबहार हैं .अगर बाजार में निवेश करने वाला निवेशक इन्हें केवल सुने नहीं बल्कि अपना ले तो बाजार में नुकसान को कम कर पाएगा.

मौजूदा बाजार में क्या करे निवेशक?
स्टॉक्स और सॉक्स (मोजे) दोनों का खरीदने का बेस्ट समय डिस्काउंट के वक्त होता है – वरूण मल्होत्रा के मुताबिक ये समय वॉरेन बफेट की इस बात को मानने का बिल्कुल सही समय है. तो बाजार जब भाग रहें हैं तो निवेशक को इस समय चुपचाप स्थिती को वॉच करना चाहिए.
वॉरेन बफेट की सफलता के किस्से कई बार उद्धृत किए जाते हैं क्योंकि उन्होंने बाजार के उतार-चढ़ाव में कमाई कर के दिखाया और सिखाया है.

इस वीडियो में वरुण मल्होत्रा decode कर रहें हैं Warren Buffet के 9 मंत्र जो आपको  सफल निवेशक बनने का रास्ता दिखाएंगे –

Published - August 9, 2021, 07:26 IST