दिवाली पर सोना खरीदना चाहते हैं तो अपनाएं यह तरीका, रहेंगे फायदे में

Gold Investment: धनतेरस पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा तरीका क्या होता है, इसपर SRE वेल्थ के को-फाउंडर कीर्तन शाह ने मनी9 हेल्पलाइन में टिप्स दिए


दिवाली आने में अब सिर्फ सात दिन बाकी हैं. ऐसे में हो सकता है कि आप धनतेरस पर गोल्ड खरीदने की प्लानिंग में इसे लेकर असमंजस में हों कि सोने को फिजिकल फॉर्म में खरीदना चाहिए या किसी और रूप में. हालांकि घर बैठे शुद्ध सोना खरीदने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड म्यूचुअल फंड या डिजिटल गोल्ड पेमेंट ऐप में उपलब्ध हैं. मनी9 हेल्पलाइन में SRE वेल्थ के को-फाउंडर कीर्तन शाह ने इस धनतेरस पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा तरीका समझने में मदद की.

अरुण सिंह: क्या हमें SGB खरीदना चाहिए या औसत के लिए गोल्ड MF लेना चाहिए?

शाह: अगर आप एवरेजिंग की बात कर रहे हैं तो आपने सोना खरीदा है और गोल्ड ट्रैकिंग की बात कर रहे हैं. वहीं आप किसी भी समय सोना खरीदने या बेचने के लिए एक आरामदायक स्तर चाहते हैं, तो गोल्ड ETF या गोल्ड म्यूचुअल फंड आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तुलना में फायदा देते हैं.

मुदित : गोल्ड ETF या गोल्ड म्यूचुअल फंड में से क्‍या महंगा है? डीमैट अकाउंट में बिक्री के लिए SGB कितने सालों के लिए उपलब्ध है?

शाह: गोल्ड ETF म्यूचुअल फंड हैं. ETF और म्यूचुअल फंड में कोई अंतर नहीं है. अंतर यह है कि जब आप ETF खरीदते हैं तो आप लाइव बाजार कीमतों पर खरीदते हैं.

Published - October 28, 2021, 08:08 IST