Multibagger रिटर्न देने वाले स्टॉक को कैसे पहचानें, इन टिप्स से बनेगी बात

नए निवेशक को नुकसान से डरना नहीं बल्कि सीखना चाहिए. नुकसान को आप बाजार की गुरु दक्षिणा मानिए. बाजार ही सबसे बड़ा गुरु है.


हर साल औसतन 40-50 लाख डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोलने वाले भारत में महज अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 में 1 करोड़ से ज्यादा नए डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुले हैं. देश में पिछले एक साल में 5 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुल चुके हैं. रिकॉर्ड तोड़ अकाउंट खोलने वालों के लिए स्टॉक बाजार का सबसे बड़ा आकर्षण है कि 10,000 रुपये का निवेश कैसे 10 लाख रुपये में तब्दील हो सकता है?

इस तरह के रिटर्न पाने के लिए आपको चुनने होगें मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) जो आपके कुछ हजार रुपये को लाखों रुपये बना दें. हजारों स्टॉक्स के बीच में ऐसा स्टॉक कैसे पहचानें?

वो खूबी जो एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) में होनी चाहिए

Invest Aaj For Kal YouTube चैनल के अनंत लढ़ा कहते हैं कि डीमैट अकाउंट खोलने के बाद से लेकर पहला स्टॉक चुनने में जल्दबाजी कभी न करें. अपना समय लें. वॉरेन बफेट तो वर्षों तक कंपनी को समझते हैं फिर पैसा लगाते हैं. लेकिन, आपके पास शायद इतना समय नहीं है तो कम से कम कुछ दिन तो स्टॉक और कंपनी को समझने में दें. अनंत ग्रोथ इन्वेस्टिंग में विश्वास रखने वालों में से हैं.

यानी अनंत कहते हैं कि जिस कंपनी का स्टॉक आप खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के नतीजों यानी कि कमाई पर नजर रखना बेहद जरूरी है. कंपनी अगर लगातार प्रॉफिट दर्ज कर रही है तो आप भी प्रॉफिट में रहेंगे. तिमाही, छमाही और साल दर साल कंपनी की कमाई एक ऐसा आंकड़ा है जो कंपनी की हालत बताता है. अच्छे नतीजे पेश करने वाली कंपनी के स्टॉक अच्छा प्रदर्शन देते हैं. Nifty की टॉप 50 कंपनिंयों से जुड़ा स्टॉक आपका पहला स्टॉक हो सकता है.

शादी नहीं, शेयरों के साथ डेट पर जाना बेहतर

नए निवेशक सबसे ज्यादा नुकसान से डरते हैं. अनंत लढ़ा कहते हैं कि नए निवेशकों को नुकसान से डरना नहीं, बल्कि सीखना चाहिए. नुकसान को आप बाजार की गुरु दक्षिणा मानिए.

बाजार ही सबसे बड़ा गुरु है और इसे दक्षिणा दिए बिना आगे बढ़ना मुश्किल है. लेकिन जब किसी स्टॉक में लगातार गिरावट ही तो उससे ब्रेकअप कीजिए और फिर नए शेयर तलाशिए. ये खोज तभी फल देगी जब आपका होमवर्क पूरा होगा. यानी हर स्टॉक को खरीदने के पहले उसकी कंपनी के बारे में जानें. उनसे जुड़ी खबरें और वीडियो देखें. कंपनी के विस्तार की योजना से लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में रिसर्च जरूर करें.

स्टॉक मार्केट में पहला निवेश कितनी रकम का करें?

आप जब पहली बार स्टॉक खरीदेंगे तो हो सकता है कि आपको समझ में न आए कि कितना पैसा लगाना चाहिए? इस पर अनंत लढ़ा कहते हैं कि आपको उतना ही पैसा लगाना चाहिए जो अगर अगले ही दिन डूब जाए तो आपको अफसोस न हो. और इस पैसे के न होने पर आपका कोई काम न रुके.

 

Published - June 17, 2021, 10:13 IST