कैसे बनें सफल निवेशक?

इक्विटी से बेहतर रिटर्न और कोई एसेट नहीं दे सकता लेकिन पॉजिटीव रिटर्न कमाने के लिए जरूरी है कि लंबे समय तक निवेश करें


कहां करें निवेश, कितने पैसों का निवेश करें और कैसे बनें मालामाल? इन सारे सवालों से ज्यादा जरूरी है कि निवेश शुरू करें. DSP Mutual Funds के MD और CEO कल्पेन पारेख कहते हैं कि सफलता और असफलता की चिंता किए बिना निवेश शुरू करना ज्यादा जरूरी है. निवेश करना है पैसों को बढ़ाना है तो जितनी जल्दी निवेश शुरू करें उतना बेहतर. कल्पेन के मुताबिक हर किसी को अपने लक्ष्य और जोखिम उठाने की हैसियत के मुताबिक निवेश के फैसले लेने चाहिए. इक्विटी से बेहतर रिटर्न और कोई एसेट नहीं दे सकता लेकिन पॉजिटीव रिटर्न कमाने के लिए जरूरी है कि लंबे समय तक निवेश करें और निवेश की शुरुआत जल्दी करें.

एसेट एलोकेशन को गांठ बांध लें
एक पुख्ता फाइनेंशियल प्लान के लिए एसेट एलोकेशन बेहद जरूरी है . एसेट एलोकेशन का मतलब है कि आप अपने निवेश में अलग-अलग तरह के एसेट को शामिल करते हैं. कुछ हिस्सा इक्विटी मे, कुछ हिस्सा डेट में थोड़ा गोल्ड में ऐसे अलग एसेट में आप रिस्क को बांट लेते हैं. अगर एसेट क्लास में मंदी रहती हो तो दूसरे एसेट गिरावट को संभालने में मदद करते हैं.

सफल बनने का सबसे बड़ा मंत्र है ‘समय’
DSP Mutual Fund के MD और CEO कल्पेन पारेख कहते हैं कि अगर निवेशक समय को लेकर दो बातों का ख्याल रखें तो एक सफल निवेशक बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता. इक्विटी में लंबे समय के लिए निवेश करें और जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे उतना फायदा होगा.

कल्पेन पारेख से पूरी बातचीत देखें इस वीडियो में-

 

Published - September 1, 2021, 12:14 IST