रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का सबसे आसान साधन नेशनल पेंशन सिस्टम है. अगर आप NPS एक्टिव चॉइस को चुनते हैं तो रेशियो और फंड मैनेजर चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? आइए जानते हैं फिनसेफ की संस्थापक मृण अग्रवाल से, जिन्होंने NPS से जुड़े सवालों के जवाब मनी9 हेल्पलाइन में दिए.
संपादित अंश
विवेक गोयंका: मैं 34 साल का हूं. मैंने 80CCD (1b) के तहत 50,000 रुपये के डिडक्शन के लिए पिछले साल से NPS में निवेश करना शुरू किया है. मैंने HDFC को फंड मैनेजर चुना है. थीम एक्टिव है. एलोकेशन E-75%, G-15%, C-10% के हिसाब से किया है. रिटायरमेंट तक 60 प्रतिशत टैक्स-फ्री और 40 फीसदी एन्युटी पर्चेज के रूप में मिलेगा. जो 15 हजार रुपये अभी कर छूट के तौर पर मिल रहे हैं, क्या मैं इसे रिटायरमेंट तक अच्छा रिटर्न पाने के लिए इक्विटी में निवेश कर सकता हूं?
अग्रवाल: 15 हजार रुपये को इक्विटी में लगाना अच्छा आइडिया है. मगर इसे म्यूचुअल फंड के जरिए करिए, न कि NPS के टियर-II से. NPS का यह टियर पूरी तरह टैक्सेबल होता है.
अरुण सिंह: मैं NPS में 4,168 रुपये की SIP के जरिए निवेश कर रहा हूं. एलोकेशन E-75%, G-15%, C-10% रखा है. कृपया इसे 30 साल के हिसाब से रिव्यू करें.
अग्रवाल: 30 साल के हिसाब से आपका एलोकेशन अच्छा है, क्योंकि आपने 75 प्रतिशत इक्विटी में रखे हैं.