रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का सबसे आसान साधन नेशनल पेंशन सिस्टम है. अगर आप NPS एक्टिव चॉइस को चुनते हैं तो रेशियो और फंड मैनेजर चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? आइए जानते हैं फिनसेफ की संस्थापक मृण अग्रवाल से, जिन्होंने NPS से जुड़े सवालों के जवाब मनी9 हेल्पलाइन में दिए.
अग्रवाल: 15 हजार रुपये को इक्विटी में लगाना अच्छा आइडिया है. मगर इसे म्यूचुअल फंड के जरिए करिए, न कि NPS के टियर-II से. NPS का यह टियर पूरी तरह टैक्सेबल होता है.
अग्रवाल: 30 साल के हिसाब से आपका एलोकेशन अच्छा है, क्योंकि आपने 75 प्रतिशत इक्विटी में रखे हैं.
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
