प्लेयर्स की कैसी हो फाइनेंशियल प्लानिंग: Olympic में जीता मेडल अब पैसों के मोर्चे पर ऐसे मिलेगा गोल्ड

इनाम देने वालों का तांता लग है लेकिन फाइनेंशियल प्लानर मानते हैं कि इन पैसों की सही प्लानिंग की जाए तो ये अपने लिए आरामदायक भविष्य बना पाएंगे.


जेवलीन में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार 6 करोड़ रुपए इनाम में दे रही है, पंजाब सरकार 2 करोड़, BYJU से मिल रहें हैं 2 करोड़ रुपए. रिवार्ड मनी देने वालों की लिस्ट लंबी है. नीरज को हरियाणा सरकार 50 % डिस्काउंट पर जमीन दे रही है और आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा XUV 700 देने का एलान किया है. केवल नीरज ही नहीं सिल्वर मेडल लाने वाली व्हेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार से 1 करोड़, BCCI से 50 लाख और नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे से 2 करोड़ रुपए इनाम में मिले. कुश्ती के रवि कुमार या बजरंग पुनिया हो या बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु इन सभी को बड़ी राशि बतौर इनाम मिल रही है.

इनाम की जो राशि सरकार से मिल रही है वो टैक्स-फ्री रहती है. लेकिन निजी कंपनियों से मिलने वाले पैसे या कार जैसे गिफ्ट पर 30% के हिसाब से टैक्स देना होगा. लेकिन इन खिलाड़ियों को टैक्स से ज्यादा निवेश की फिक्र होनी चाहिए.

इनाम देने वालों का तांता लग है लेकिन फाइनेंनशियल एडवाइजर और प्लानर मानते हैं कि इन पैसों की सही प्लानिंग की जाए तो ये अपने लिए आरामदायक भविष्य बना पाएंगें. टेक्नोफंडा इंवेस्टिंग के फाउंडर विवेक मशरानी के मुताबिक इन खिलाड़ियों को अपने पैसों को तीन हिस्से में बांटना चाहिए – एक हिस्से को भविष्य के लिए फिक्सड इनकम में इंवेस्ट करें जहां फिक्सड ब्याज मिले , दूसरे हिस्से के लिए ग्रोथ देने वाली जगह जैसे की इक्विटी चुन सकते हैं या स्टार्ट-अप में निवेश कर सकते हैं और तीसरा हिस्सा अपने शौक पूरा करने के लिए रखें. खिलाड़ी जल्दी रिटायर होते हैं इसलिए इनके लिए लॉन्ग टर्म प्लानिंग बेहद जरूरी हो जाती है.

TechnoFunda Investing के फाउंडर विवेक मशरानी से पूरी बातचीत आप देख सकते हैं इस वीडियो में-

Published - August 10, 2021, 07:30 IST