कपल्स कैसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग?

मनी9 हेल्पलाइन में फिनसेफ की फाउंडर मृण अग्रवाल ने इसी बात पर अपनी सलाह की कि किस तरह से कपल्स अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.


शादी होने के बाद ये बेहद जरूरी हो जाता है कि कपल्स अपने पैसों को लेकर प्लानिंग करें और इस पर चर्चा करें. साथ ही अपने भविष्य के गोल्स भी बनाएं. कपल्स के बीच पैसों की बातचीत शुरुआत में अजीब लग सकती है, लेकिन एक बार सहजता आ जाने पर कई मौके खुल जाते हैं. मनी9 हेल्पलाइन में फिनसेफ की फाउंडर मृण अग्रवाल ने इसी बात पर अपनी सलाह की कि किस तरह से कपल्स अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. पेश हैं बातचीत के अंशः

बापा साहाः कृपया टॉप निफ्टी नेक्स्ट50 इंडेक्स म्यूचुअल फंड सुझाइए, साथ ही बताएं कि निफ्टी50 और निफ्टी नेक्स्ट50 का तुलनात्मक रिटर्न क्या रहा है.

अग्रवालः निफ्टी नेक्स्ट 50 अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड है और स्टॉक्स कंसनट्रेडेड नहीं हैं. मुझे लगता है कि ICICI का नेक्स्ट50 एक अच्छा फंड है. आपको ट्रैकिंग एरर पर भी नजर डालनी चाहिए.

ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखिएः

Published - October 6, 2021, 05:44 IST