आपके पोर्टफोलियो में कितना अहम है मल्टी एसेट एलोकेशन फंड?

हाइब्रिड फंड कैटेगरी में अपने जोखिम, रिटर्न, मैकेनिक्स और स्पेफिकेशन को समझने के लिए मनी9 ने मनीफ्रंट के को-फाउंडर और सीईओ मोहित गांग से बातचीत की.


अगर आप किसी एक म्यूचुअल फंड के जरिए अलग एसेट क्लासेज में पैसा लगाना चाहते हैं तो मल्टी एसेट एलोकेशन फंड आपके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं. इस हाइब्रिड फंड कैटेगरी में अपने जोखिम, रिटर्न, मैकेनिक्स और स्पेफिकेशन को समझने के लिए मनी9 ने मनीफ्रंट के को-फाउंडर और सीईओ मोहित गांग से बातचीत की.

पेश हैं बातचीत के अंशः

लंबे वक्त के लिए क्या China Funds में निवेश ठीक रहेगा. एक्सिस या एडलवाइज ग्रेटर चाइना फंड में से कौन सा बेहतर रहेगा?

आपके पोर्टफोलियो में इंटरनेशनल एलोकेशन 5-10% होना चाहिए. जब आप इंटरनेशनल मार्केट में पैसा लगाते हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा क आप US बेस्ड स्टॉक्स या मार्केट में पैसा लगाएं. नैस्डैक और S&P 500 जैसे US इंडेक्स ज्यादा भरोसेमंद चुनाव होंगे. अमरीकी मार्केट कैप बहुत अच्छा है. चीन आपके लिए रिस्की हो सकता है. मुझे लगता है कि आपको पहले अमरीकी मार्केट पर दांव लगाना चाहिए.

मुझे 2-3 साल के लिए निवेश के लिए म्यूचुअल फंड कैटेगरी का सुझाव दीजिए.

आपके निवेश की अवधि बेहद कम है. आप मीडियम-टर्म डेट या शॉर्ट टर्म डेट पर नजर डाल सकते हैं. बेहतर होगा कि आप बैलेंस्ड एडवांटेड फंड लें.

 

Published - September 1, 2021, 01:09 IST