Robo-Advisory के जरिए कैसे होता है निवेश?

निवेशक को न किसी से मिलना है न किसी से बात करनी है. बस अपनी सारी जानकारी सिस्टम में फीड करनी है और सारे डाटा की तुलना करते इन्वेस्टमेंट प्लान बनता है.


अगर आप निवेश से जुड़े फैसलों को लेकर अटक जाते हैं ? कहां निवेश करना है ये समझ नहीं पाते? एक बार निवेश शुरू करने के बाद लगता है कि उसका ट्रैक कैसे रखेंगें? Robo- Advisory निवेश से जुड़े आपके चिंताओं को कुछ हद तक सुलझा सकती है. यहां कोई फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं बल्कि कम्पूयटर आपका प्रोफाइल तैयार करते हैं. आपकी उम्र, सैलरी, निवेश करने की समय सीमा और लक्ष्य के आधार पर आपको पर्सनलाइज्ड प्लान तैयार करके दिया जाता है. फिनटेक कंपनियां अपने एप और वेबसाईट के जरिए रोबो-एडवाइजरी दे रही है.

कैसे काम करती है Robo-Advisory?

इसमें निवेशक को न किसी से मिलना है न किसी से बात करनी है. बस अपनी सारी जानकारी सिस्टम में फीड करनी होती है और सारे डाटा की तुलना करते हुए उन्हें इन्वेस्टमेंट प्लान दिया जाता है . हर व्यक्ति के लक्ष्य और उम्र के हिसाब से प्लान बनाएं जाते हैं. म्यूचुअल फंड से लेकर शेयरों में Robo- Advisory के जरिए निवेश हो सकता है. Robo- Advisory के जरिए आप निवेश में अनुशासन लाते हैं. निवेश में परिस्थितयों के अनुसार री-बैलेंसिंग की सलाह भी दी जाती है. Kuvera.in के फाउंडर और CEO गौरव रस्तोगी के मुताबिक मानवीय हस्तक्षेप नहीं होने की वजह से आपको ये फिक्र नहीं रहती कि कोई व्यक्तिगत फायदे के लिए गलत प्रोडक्ट बेच देगा.

क्या होती है रोबो-एजवाईजरी और क्या इसके जरिए आपको निवेश करना चाहिए? Kuvera.in के फाउंडर और CEO गौरव रस्तोगी बता रहें हैं इस वीडियो में-

 

Published - July 26, 2021, 08:04 IST