Mutual Fund निवेश को कैसे दे सकते हैं Booster Dose

बूस्टर STP बाजार की चाल से लिंक्ड होता है. निवेशक एक बेस अमाउंट फिक्स करता है और फिर बाजार की चाल के मुताबिक उसका 1 गुना या 5 गुना पैसा ट्रासंफर होगा.


जब शेयर बाजार उच्च स्तर पर हो तब SIP की किस्त कितनी भारी लगती है. वहीं बाजार जब गिरते हैं तो लगता है कि काश ज्यादा रकम की SIP की होती. ICICI Prudential AMC की बूस्टर STP बाजार के इस उतार चढ़ाव के मुताबिक निवेश करने का विकल्प दे रही है. कंपनी ने सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) में एक नया फीचर दिया है जो आपके STP रकम को बूस्ट करेगा यानी जब बाजार ऊपर होंगे तो आप डेट फंड से इक्विटी म्यूचुअल फंड में कम रकम ट्रांसफर करेंगे और जब बाजार कमजोर होंगे तो ये STP आपकी रकम को बढ़ाकर आपके लिए ज्यादा यूनिट खरीदेगी.

बूस्टर STP में अलग क्या होगा?
रेगुलर STP में आप डेट म्यूचुअल फंड में एकमुश्त रकम डालते हैं और वो उसे धीर- धीरे इक्विटी म्यूचुअल फंड में ट्रांसफर करता है. ICICI Pru के प्रोडक्ट और स्ट्रैटेजी के हेड चिंतन हारिया के मुताबिक मौजूदा STP में  रकम फिक्सड रहती है. फ्लेक्सी और स्विंग STP रकम को कम या ज्यादा करते हैं लेकिन उनका लक्ष्य पोर्टफोलियो को बैलेंस रखने पर रहता है. लेकिन बूस्टर STP बाजार की चाल से लिंक्ड होता है. निवेशक एक बेस अमाउंट फिक्स करता है और फिर बाजार की चाल के मुताबिक उसका 1 गुना या 5 गुना पैसा ट्रासंफर होगा. इसे ऐसे समझिए अगर बेस रकम 10,000 है तो मिनिमम 1000 रुपए ट्रांसफर होंगे जब बाजार में बढ़त रहेगी और  बाजर में दबाव दिखेगा तो 50,000 रूपए तक ट्रांसफर हो सकते हैं.

STP बूस्टर कैसे काम करता है और किस तरह के निवेशक के लिए सही है – ICICI Pru के प्रोडक्ट और स्ट्रैटेजी के हेड चिंतन हारिया से बात की Money 9 ने. पूरी बातचीत इस वीडियो में-

Published - August 16, 2021, 07:19 IST