पैसों के मोर्चे पर परिवार को कैसे सुरक्षित करें फौजी?

मनी9 हेल्पलाइन ने हम फौजी इनीशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रि.) से बात की और सुरक्षा बलों के जवानों की फाइनेंशियल प्लानिंग की अहमियत पर चर्चा की.


सैन्य बलों में तैनात भारतीय फौजियों को अपने पर्सनल फाइनेंस के मोर्चे पर भी जंग के लिए तैयार रहना चाहिए. इस हफ्ते हम सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों के पैसों के मैनेजमेंट पर ही फोकस कर रहे हैं. इससे उन्हें अपने पर्सनल फाइनेंस मसलों को ज्यादा बेहतर तरीके से निपटाने में मदद मिलेगी.

मनी9 हेल्पलाइन ने हम फौजी इनीशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रि.) से बात की और सुरक्षा बलों के जवानों की फाइनेंशियल प्लानिंग की अहमियत पर चर्चा की.

पेश हैं इसी बातचीत के अंशः

सुभाष सैनीः 5 लाख रुपये से ज्यादा का कॉन्ट्रिब्यूशन टैक्सेबल होता है, ऐसे में क्या जवानों के लिए कोई और भी टैक्स-सेविंग का सुरक्षित विकल्प है?

बतौर इन्वेस्टर आपको सबसे पहले ये चेक करना चाहिए कि आपके पास ऐसे कितने सुरक्षित निवेश विकल्प हैं जहां पर आपको 6-7 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. पहला PPF है. हालांकि आप इसमें 1.5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं.

दूसरा विकल्प RBI के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड हैं. ये एक अच्छी स्कीम है क्योंकि इसे सरकार जारी करती है और ये बिलकुल सुरक्षित है. इसमें आपको 7.15 फीसदी रिटर्न मिलता है, जो कि NSC के मुकाबले 0.35 फीसदी ज्यादा है. साथ ही आपको साल में दो दफा ब्याज मिलता है जो कि पूरी तरह से टैक्सेबल है.

एक अन्य विकल्प डेट म्यूचुअल फंड में निवेश का है. आप इनमें कभी भी पैसा लगा और निकाल सकते हैं. इनमें आप SIP के जरिए पैसा लगा सकते हैं जो कि बैंक की RD की तरह से काम करती हैं. आप इनमें पैसा लगाकर टैक्स बचा सकते हैं. अगर आप 3 साल से ज्यादा वक्त के लिए इनमें निवेश रखते हैं तो आप 70-80% तक टैक्स बचा सकते हैं.

आनंद सक्सेनाः मैं CRPF में सूबेदार हूं. मेरा बेटा दूसरी कक्षा में है. मैं अपने बेटे की उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये जोड़ना चाहता हूं. मुझे किस फंड में पैसा लगाना चाहिए?

मैं इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सलाह दूंगा. मार्केट में उतार-चढ़ाव होगा, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट का ऐसा ही नेचर है. अगर आप जोखिम से बचना चाहते हैं तो मैं आपको डायनेमिक एसेट म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए कहूंगा. आपको इनका टैक्स रिकॉर्ड देखना होगा. आप आसानी से 15 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

Published - August 17, 2021, 02:31 IST