क्या NPS में निवेश से तैयार हो सकता है अच्छा रिटायरमेंट फंड?

NPS Investment: निवेश कितना किया जाए, यह तय करने से पहले आपको अपने मौजूदा खर्चों का आंकलन करना चाहिए. समय के साथ इस राशि को बढ़ाते रहना चाहिए.


नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सरकार की रिटायरमेंट सहित इन्वेस्टमेंट स्कीम है. योजना के तहत, निवेशक अपने लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. हालांकि, चिंतामुक्त रिटायरमेंट के लिए क्या NPS काफी होगा? अगर नहीं, तो और कहां निवेश किया जा सकता है?

Money9 हेल्पलाइन में ऑप्टिमा मनी मैनेजर के पंकज मठपाल ने NPS और रिटायरमेंट फंड से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

राजकुमार सैनी: मेरा बेटे की उम्र 25 साल है. कुछ महीनों पहले उसने नौकरी शुरू की है. उसे NPS में हर महीने कितने पैसे डालने चाहिए, ताकि रिटायरमेंट तक अच्छा फंड तैयार हो सके?

मठपाल: निवेश कितना किया जाए, यह तय करने से पहले आपको अपने मौजूदा खर्चों का आंकलन करना चाहिए. एक 25 साल का शख्स अगर निवेश की शुरुआत करने जा रहा है, उन्हें कम से कम 6-7 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड तैयार करना होगा. इसके लिए वे समय के साथ निवेश की राशि बढ़ाते जा सकते हैं. अभी के लिए वे पांच हजार रुपये से शुरुआत कर सकते हैं.

सैलरी बढ़ने के साथ इस अमाउंट को भी बढ़ाते जाना होगा. मेरा सुझाव है कि केवल NPS में सारे पैसे न लगाएं. कुछ NPS में निवेश करें, ताकि टैक्स बेनेफिट मिलता रहे. बाकी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

शुभांश खन्ना: PPF के बजाय NPS में निवेश करने से क्या फायदा मिलता है? इस तरह के निवेश में किस तरह के टैक्स बेनेफिट मिलते हैं?

मठपाल: PPF पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. हालांकि, समय के साथ रिटर्न उतने ऊंचे नहीं रह जाते. इसमें संपत्ति को कई गुना बढ़ाने की क्षमता नहीं है. इसके लिए आप NPS में इक्विटी में निवेश कर सकते हैं. इस लिहाज से NPS बेहतर है.

Published - August 27, 2021, 03:49 IST