अगर शेयर बाजारों (Stock Market) में उतार-चढ़ाव ने आपका ध्यान खींचा है और आप नहीं जानते कि शेयरों में निवेश कैसे किया जाए, तो आप इससे अच्छा रिटर्न हासिल नहीं कर पाएंगे. म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. मनी9 हेल्पलाइन ने MyWealthGrowth के हर्षद चेतनवाला से इस बारे में बात की. जिससे ये यह समझने में मदद मिल सके कि सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड का चयन किस तरह से किया जाए और आपको कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए.
हर्षद: दोनों फंड फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में हैं और अच्छे फंड हैं. फ्लेक्सी कैप मूल रूप से इस तरह से काम करता है कि एक हिस्सा लार्ज में निवेश किया जाता है और कुछ अन्य को मिड या स्मॉल कैप में निवेश किया जा सकता है. कोटक और पराग पारिख के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड भी अमेरिकी शेयरों में निवेश करता है तो, आपके पोर्टफोलियो का लगभग 20-25% अंतरराष्ट्रीय शेयरों में होगा. दोनों फंड अच्छे हैं. अगर आपके पास पैसा है, तो मैं सुझाव दूंगा कि आप किसी एक फंड से शुरुआत करें. आपके पोर्टफोलियो में एक फंड में कम से कम 15-16% आवंटन होना चाहिए.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें पूरा वीडियो…