भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. BSE का सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में अपने उच्चतम स्तर 61,863 पर पहुंच गया. वहीं, NSE के निफ्टी ने 18,500 का स्तर छुआ. चीन की आर्थिक बढ़त सुस्त पड़ने से एशियाई बाजारों में बने कमजोरी के माहौल के बावजूद घरेलू सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली.
मौजूदा बाजार में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर फिनवर्सिफाई के लवलेश शर्मा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘शेयर बाजार इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं. निफ्टी के 18,800 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. निफ्टी बैंक में भी आखिरकार बढ़त देखने को मिल रही है.’
शर्मा का मानना है कि तिमाही नतीजों के बीच चर्चाओं में बने स्टॉक्स में HDFC बैंक आकर्षक दिख रहा है. निवेशक इसपर दांव लगा सकते हैं. उधर, ITC में भी पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है. उन्होंने कहा, ‘ITC बढ़त के साथ 320 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच सकता है.’
ICICI Bank | खरीदें | लक्ष्य : 790 | स्टॉप लॉस : 685
Havells | खरीदें | लक्ष्य : 1650 | स्टॉप लॉस : 1410
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. BSE का सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में अपने उच्चतम स्तर 61,863 पर पहुंच गया. वहीं, NSE के निफ्टी ने 18,500 का स्तर छुआ. चीन की आर्थिक बढ़त सुस्त पड़ने से एशियाई बाजारों में बने कमजोरी के माहौल के बावजूद घरेलू सूचकांकों में मजबूती देखने को मिली.
मौजूदा बाजार में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, इसपर फिनवर्सिफाई के लवलेश शर्मा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘शेयर बाजार इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं. निफ्टी के 18,800 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. निफ्टी बैंक में भी आखिरकार बढ़त देखने को मिल रही है.’
शर्मा का मानना है कि तिमाही नतीजों के बीच चर्चाओं में बने स्टॉक्स में HDFC बैंक आकर्षक दिख रहा है. निवेशक इसपर दांव लगा सकते हैं. उधर, ITC में भी पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है. उन्होंने कहा, ‘ITC बढ़त के साथ 320 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच सकता है.’
ICICI Bank | खरीदें | लक्ष्य : 790 | स्टॉप लॉस : 685
Havells | खरीदें | लक्ष्य : 1650 | स्टॉप लॉस : 1410
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।