गुजरे 8 महीनों में पहली दफा जून में GST कलेक्शन गिरकर 1 करोड़ रुपये के नीचे आ गया है. कोविड-19 की दूसरी लहर और इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कारोबार और अर्थव्यवस्था पर पड़े असर से GST कलेक्शन में गिरावट आई है.
92,849 करोड़ रुपये के साथ गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अगस्त 2020 के बाद से गुजरे 10 महीनों में सबसे कम रहा है. अगस्त 2020 में GST कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये था. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से इसका पता चला है.
मनी9 पर सीनियर जर्नलिस्ट अविजीत घोषाल ने ये बताया कि GST कलेक्शन में गिरावट का अर्थव्यवस्था के लिए क्या मतलब है.
घोषाल ने कहा, “हालांकि, मंथली कलेक्शन लंबे वक्त बाद गिरकर 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आया है, लेकिन मेरा मानना है कि 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा बस एक मनोवैज्ञानिक स्तर भर है.”
उन्होंने कहा, “जून 2021 के लिए GST कलेक्शन मई 2021 के दौरान हुए बिजनेस ट्रांजैक्शंस से संबंधित है. मई में पूरे देश में कोविड संक्रमण की भयंकर लहर चल रही थी.”
हालांकि, घोषाल अभी भी आशावादी हैं और मानते हैं कि अगस्त में GST कलेक्शन में इजाफा होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए ये पूरी बातचीत देखें.
गुजरे 8 महीनों में पहली दफा जून में GST कलेक्शन गिरकर 1 करोड़ रुपये के नीचे आ गया है. कोविड-19 की दूसरी लहर और इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कारोबार और अर्थव्यवस्था पर पड़े असर से GST कलेक्शन में गिरावट आई है.
92,849 करोड़ रुपये के साथ गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अगस्त 2020 के बाद से गुजरे 10 महीनों में सबसे कम रहा है. अगस्त 2020 में GST कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये था. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से इसका पता चला है.
मनी9 पर सीनियर जर्नलिस्ट अविजीत घोषाल ने ये बताया कि GST कलेक्शन में गिरावट का अर्थव्यवस्था के लिए क्या मतलब है.
घोषाल ने कहा, “हालांकि, मंथली कलेक्शन लंबे वक्त बाद गिरकर 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आया है, लेकिन मेरा मानना है कि 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा बस एक मनोवैज्ञानिक स्तर भर है.”
उन्होंने कहा, “जून 2021 के लिए GST कलेक्शन मई 2021 के दौरान हुए बिजनेस ट्रांजैक्शंस से संबंधित है. मई में पूरे देश में कोविड संक्रमण की भयंकर लहर चल रही थी.”
हालांकि, घोषाल अभी भी आशावादी हैं और मानते हैं कि अगस्त में GST कलेक्शन में इजाफा होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए ये पूरी बातचीत देखें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।