Globus Spirits Stocks News: इन्वेस्टर्स हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जो कि मल्टीबैगर साबित हों और उन्हें कम वक्त में तगड़ा रिटर्न मिले. मनी9 के एक्सक्लूसिव शो गेट रिच यानी मालामाल बनिए में साक्षी बत्रा और राहुल ओबेरॉय ने ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में चर्चा की है. ये स्टॉक महज 3 महीने में ही 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पूरे हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा रहा है. शुक्रवार 13 अगस्त को भी ये 5% के अपर सर्किट पर पहुंच गया.
ग्लोबल स्पिरिट्स (Globus Spirits) एक स्मॉलकैप लिकर (शराब) कंपनी है. इसकी नींव 1992 में पड़ी थी. ये 16 करोड़ लीटर की कैपेसिटी वाली भारत की सबसे बड़ी ग्रेन बेस्ड ENA मैन्युफैक्चरर है. साथ ही ये भारत की एल्कोहल वाली बेवरेज इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी है.
कंपनी के शेयरों का दाम 3 महीने में 186 फीसदी चढ़ चुका है. सेंसेक्स भी दौरान 12 फीसदी चढ़ा है. कंपनी ने गुजरे दो साल में 779 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स महज 48% चढ़ा है.
2 साल पहले अगर किसी ने इस कंपनी में 25,000 रुपये लगाए होंगे तो ये आज बढ़कर 2.220 लाख रुपये हो गए होंगे. इसने मजबूत अर्निंग्स भी दिखाई हैं.
ग्लोबल स्पिरिट्स (Globus Spirits) के Stocks में तेजी की क्या है वजह?
पहली तिमाही (Q1) में कंपनी का PAT 198% की ग्रोथ के साथ 55.7 करोड़ रुपये हो गया है.
एथेनॉल की डिमांड में तेजी आ रही है, साथ ही कंज्यूमर बिजनेस में इजाफे से इसकी आमदनी बढ़ रही है.
कंपनी तकरीबन कर्ज मुक्त है और इसका रिटर्न रेशियो सुधर रहा है.
कैपेसिटी विस्तार के प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद GSL की कुल कैपेसिटी 30 करोड़ लीटर हो जाएगी.
बढ़ी हुई कैपेसिटी का 75 फीसदी हिस्सा एथेनॉल बनाने में इस्तेमाल होगा, जबकि 25 फीसदी का इस्तेमाल कंज्यूमर बिजनेस के लिए एल्कोहल बनाने में किया जाएगा.
Globus Spirits Stocks News: इन्वेस्टर्स हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जो कि मल्टीबैगर साबित हों और उन्हें कम वक्त में तगड़ा रिटर्न मिले. मनी9 के एक्सक्लूसिव शो गेट रिच यानी मालामाल बनिए में साक्षी बत्रा और राहुल ओबेरॉय ने ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में चर्चा की है. ये स्टॉक महज 3 महीने में ही 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. पूरे हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा रहा है. शुक्रवार 13 अगस्त को भी ये 5% के अपर सर्किट पर पहुंच गया.
ग्लोबल स्पिरिट्स (Globus Spirits) एक स्मॉलकैप लिकर (शराब) कंपनी है. इसकी नींव 1992 में पड़ी थी. ये 16 करोड़ लीटर की कैपेसिटी वाली भारत की सबसे बड़ी ग्रेन बेस्ड ENA मैन्युफैक्चरर है. साथ ही ये भारत की एल्कोहल वाली बेवरेज इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी है.
कंपनी के शेयरों का दाम 3 महीने में 186 फीसदी चढ़ चुका है. सेंसेक्स भी दौरान 12 फीसदी चढ़ा है. कंपनी ने गुजरे दो साल में 779 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स महज 48% चढ़ा है.
2 साल पहले अगर किसी ने इस कंपनी में 25,000 रुपये लगाए होंगे तो ये आज बढ़कर 2.220 लाख रुपये हो गए होंगे. इसने मजबूत अर्निंग्स भी दिखाई हैं.
ग्लोबल स्पिरिट्स (Globus Spirits) के Stocks में तेजी की क्या है वजह?
पहली तिमाही (Q1) में कंपनी का PAT 198% की ग्रोथ के साथ 55.7 करोड़ रुपये हो गया है.
एथेनॉल की डिमांड में तेजी आ रही है, साथ ही कंज्यूमर बिजनेस में इजाफे से इसकी आमदनी बढ़ रही है.
कंपनी तकरीबन कर्ज मुक्त है और इसका रिटर्न रेशियो सुधर रहा है.
कैपेसिटी विस्तार के प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद GSL की कुल कैपेसिटी 30 करोड़ लीटर हो जाएगी.
बढ़ी हुई कैपेसिटी का 75 फीसदी हिस्सा एथेनॉल बनाने में इस्तेमाल होगा, जबकि 25 फीसदी का इस्तेमाल कंज्यूमर बिजनेस के लिए एल्कोहल बनाने में किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।