आज से इस तरह घर बैठे कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

Baba Barfani: शाम 5 बजे से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर प्रसारित होगा. वार्षिक तौर पर होने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल केवल प्रतीकात्मक होगी.


बाबा बर्फानी (Baba Barfani) की श्री अमरनाथ यात्रा इस साल कोविड की वजह से रद्द कर दी गई है, लेकिन आप आज यानी 29 जून से बाबा बर्फानी की पूजा-आरती का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. यह प्रसारण शाम 5 बजे से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर प्रसारित होगा. वार्षिक तौर पर होने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल केवल प्रतीकात्मक होगी, लेकिन गुफा के अंदर मंदिर में सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे.

अमरनाथ तीर्थ पहलगाम से 46 किमी और बालटाल से 14 किमी दूर है. इसे सबसे पवित्र हिंदू तीर्थों में से एक माना जाता है. पवित्र गुफा भगवान शिव का निवास है और दुनिया भर से उनके भक्त इस स्थान पर दर्शन के लिए आते हैं.

Published - June 29, 2021, 04:06 IST