Zomato IPO: लंबे वक्त में निवेशकों को होगी कमाई

Zomato IPO: शाह ने कहा कि महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है और Zomato इस हालात का फायदा उठाने के लिए बेहतर पोजिशन में है.


कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को 0.21% से ज्यादा गिरावट में आ गए. सबकी नजरें WPI महंगाई के आंकड़ों पर हैं. इसके अलावा, जून के कार सेल्स के आंकड़े भी बुधवार को आने वाले हैं. इंफोसिस, L&T टेक के मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे भी आज आने वाले हैं.

गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च (Goldilocks Premium Research) के गौतम शाह ने मनी9 से बातचीत में कहा कि कंसॉलिडेशन लगातार जारी है और इस तरह के फेज का बुल मार्केट्स में स्वागत किया जाना चाहिए.

शाह ने कहा, “चार्ट्स के लिहाज से निफ्टी एक मुश्किल रेंज में फंसा हुआ है और ये अच्छा है क्योंकि ओवरबॉट (overbought) जोन अब खत्म होता दिख रहा है. अंदरखाने में निफ्टी50 या निफ्टी 500 में करेक्शन हो चुका है. हम निफ्टी के ब्रेकआउट के कगार पर खड़े हैं. उम्मीद है कि अगले 4-5 सेशंस में आपको ये दिख जाएगा. निफ्टी 16,200-16,600 की तैयारी में है.”

सुर्खियों में बने हुए Zomato IPO के बारे में उन्होंने कहा कि चार्ट्स के जानकार होने की वजह से वे IPO को लेकर ज्यादा बुलिश नहीं रहते, लेकिन उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है और Zomato इस हालात का फायदा उठाने के लिए बेहतर पोजिशन में है.

वे कहते हैं, “Zomato के IPO को निश्चित तौर पर सब्सक्राइब रेटिंग दी जाएगी क्योंकि ये स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा, हालांकि इसके घाटे को लेकर चिंता जरूर है. लेकिन, मेरा मानना है कि अगर आप 5-10 साल के बारे में सोच रहे हैं तो Zomato एक अच्छा दांव साबित हो सकता है.”

 

Published - July 14, 2021, 12:06 IST