इक्विटी में निवेश के बारे में बात करते समय, सबसे महत्वपूर्ण शब्द आता है अस्थिरता. अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में एसेट क्लास में निवेशकों को आसान यात्रा कैसे मिल सकती है? तो इसका जवाब है बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स (BAF) से . BAF हाइब्रिड फंडों की एक कैटेगरी है, जहां बाजार के माहौल के आधार पर इक्विटी और कर्ज के बीच उचित संतुलन बनाया जाता है.
इसलिए, जब मार्केट खराब प्रदर्शन कर रहे हों, तो इक्विटी का एक्सपोजर कम होता है और निवेशक को गंभीर गिरावट का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं जैसे-जैसे मार्केट ऊपर जाता है, इक्विटी एक्सपोजर अधिक होता है और भागीदारी भी बेहतर होती है. सही बैलेंस पाने के लिए बहुत सारे मॉडल फॉलो किए जाते हैं.
एडलवाइस म्यूचुअल फंड के निरंजन अवस्थी और टेक्नोफंडा के विवेक मशरानी मनी9 की साक्षी बत्रा के साथ एक्सपटर्स राय साझा करते हुए बताया कि मौजूदा मार्केट में निवेशकों को क्या करना चाहिए.
Published - October 31, 2021, 05:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।