अगले कुछ महीनों में अनलॉक थीम पर फोकस करें: लिखिता चेपा, कैपिटलवाया ग्लोबल

Investment Tips: मौजूदा शेयर बाजार को कैसे देखना चाहिए, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा ने Money9 से बातचीत की


शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोरी के साथ नजर आए. सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ने 0.8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की. BSE का सेंसेक्स दोपहर में 58,600 पर ट्रेड कर रहा था. एशियाई बाजारों से मिले कमजोरी के संकेतों के कारण घरेलू बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा हुआ दिखा.

निवेशकों को ऐसे बाजार को कैसे देखना चाहिए, इसपर कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा ने Money9 से बातचीत की.

उनका कहना है, ‘सरकार का राजकोषीय घाटा अगस्त अंत में बजट के अनुमान के 31.1 प्रतिशत पर पहुंचने से निवेशक सतर्कता के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हमारी रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में हो रहे अर्थव्यवस्था में सुधार और अमेरिकी में लगातार महंगाई का दबाव बढ़ने से बाजार में आगे और गिरावट देखने को मिल सकती है. मार्केट अगर 58,200 के सपोर्ट लेवल को बरकरार कर गया, तो इसके आगे 58,500-59,000 के बीच ट्रेड करने की उम्मीद की जा सकती है.’

उनका सुझाव है कि निवेशकों को अनलॉक थीम पर फोकस करना चाहिए. इससे उन्हें अधिक मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Laurus Labs | खरीदें | लक्ष्य : 685 | अवधि : 12 months

ICICI Securities | खरीदें | लक्ष्य : 880 | अवधि : 12 months

Indigo | खरीदें | लक्ष्य : 2350 | अवधि : 15 months

Published - October 1, 2021, 03:45 IST