पहली जॉब, पहली सैलरीः कैसे करें निवेश के सफर की शुरुआत?

करियर की शुरूआत का यही वो वक्त होता है जब आप रेगुलर निवेश की आदत डालें.


पहली सैलरी का अपना रोमांच होता है. इसके हाथ में आने के पहले ही खर्चों की लंबी लिस्ट तैयार हो जाती है. माता -पिता से मिलने वाली पॉकेट मनी की जगह जब सैलरी लेती है तो लगता है कि अब हम सारे फैसले खुद ले सकते हैं. करियर की शुरूआत का यही वो वक्त होता है जब आप रेगुलर निवेश की आदत डालें. आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फीरोज अजीज कहते हैं कि नई नौकरी शुरू करने वाले अगर एक मंत्र अपना लें तो अपने भविष्य के बड़े सपनों के लिए अच्छी रकम जमा कर पाएंगें. फीरोज का मंत्र है खर्च के पहले कीजिए निवेश और इसे नियम की तरह फॉलो कीजिए. अपने इनकम के 30% हिस्से का नियमित निवेश आपके लिए अच्छा कॉर्पस बना सकता है.

कहां करें निवेश?
महंगाई को मात देने के लिए इक्विटी में निवेश जरूरी. इक्विटी में निवेश करने के दो विकल्प होते हैं- स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड. फीरोज कहते हैं कि MF स्कीम को बाजार को समझने औऱ रियर्च करने वाले अनुभवी एक्सपर्ट्स बनाते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड (MF) से निवेश की शुरुआत करना बेहतर है. अगर स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपमें बाजार की समझ होनी चाहिए.

कैसे चुनें इक्विटी MF?
MF स्कीम की भरमार है. 508 इक्विटी MF स्कीम हैं और आपको अपने पोर्टफोलिय में 1-2 फंड से ज्यादा रखने की जरूरत नहीं. फीरोज के मुताबिक शुरुआती निवेश बड़ी लार्जकैप स्कीम में होना चाहिए जो तीन साल से ज्यादा बाजार में मौजूद रहीं हैं.

फीरोज अजीज के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में –

Published - October 7, 2021, 04:22 IST